मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद की रिक्त 10 सीटों के लिए सोमवार को हुए चुनाव की मतगणना कांग्रेस की शिकायत के बाद रोक दी गई है। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों के विरुद्ध गलत वोटिंग की शिकायत चुनाव आयोग से की थी। अब चुनाव आयोग के निर्णय के बाद ही मतगणना शुरू की जा सकती है।
इस चुनाव में महाविकास आघाड़ी की ओर से कांग्रेस पार्टी के चंद्रकांत हंडोरे, अशोक भाई जगताप, शिवसेना के सचिन अहीर, आमशा पाडवी, राष्ट्रवादी कांग्रेस (राकांपा) के रामराजे निंबालकर, एकनाथ खडसे, भाजपा के प्रवीण दरेकर, राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा खापरे तथा प्रसाद लाड यानी कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। भाजपा के विधायक लक्ष्मण जगताप तथा मुक्ता तिलक ने बीमार होते हुए भी अपने सहायक के साथ मतदान किया।
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि बीमार होते हुए अगर दोनों विधायक वोट डालने के लिए विधान भवन तक आ सकते हैं तो फिर उसे सिर्फ मतदान देने के लिए सहायक की जरूरत क्यों पड़ी। कांग्रेस की इस शिकायत के बाद महाराष्ट्र विधान भवन में स्थित चुनाव अधिकारी ने सारी जानकारी चुनाव आयोग के पास भेज दिया है। इसी वजह से चुनाव आयोग ने निर्णय होने तक मतगणना स्थगित रखने का आदेश जारी किया है।
सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा की रिक्त 10 सीटों के लिए मतदान शुरू हुआ था और अपराह्न 4 बजे तक सभी 285 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों में से एक सीट रिक्त है और दो विधायक जेल में हैं, जिन्हें कोर्ट ने मतदान की अनुमति नहीं दी है। इस तरह 285 कुल विधायकों ने आज मतदान किया, इनमें 5 बीमार विधायकों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बीमार विधायकों में लक्ष्मण जगताप, मुक्ता तिलक, शंकरराव गडाख, महेंद्र दलवी तथा एक अन्य विधायक शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)