Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डप्रधानमंत्री मोदी आज नाग्रीजुली में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी आज नाग्रीजुली में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

गुवाहाटीः असम विधानसभा चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण के प्रचार अभियान में भाजपा व कांग्रेस गठबंधनों के साथ ही क्षेत्रीय पार्टियां भी जमकर चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी लगातार असम का दौरा कर चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा की जीत को सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं।

इसी कड़ी में शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी तीसरे चरण के संभवतः अपने अंतिम चुनाव प्रचार के मद्देनजर बाक्सा जिला के तामुलपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नाग्रीजुली में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए फिर से एक बार असम आ रहे हैं।

भाजपा सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री शनिवार को दिन के 12 बजे के आसपास चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी नाग्रीजुली की जनसभा के जरिए भाजपा और यूपीपीएल उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सैकिया समेत अन्य कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।

दिलीप सैकिया पाठशाला में भी एक चुनावी सभा में हिस्सा लेंगे। जबकि, मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल अभयापुरी, बंगाईगांव, बरपेटा, पत्थरक्वेरी (नारंगी, कामरूप-मेट्रो) और पूर्व गुवाहाटी में चुनाव प्रचार करेंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें