Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशGyanvapi Case: ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे पर 26 जुलाई तक लगी...

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे पर 26 जुलाई तक लगी रोक, हाई कोर्ट जाएगा हिंदू पक्ष

gyanvapi-case

Gyanvapi Case: वाराणसीः जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार सुबह से शुरू हुए ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे पर 26 जुलाई तक रोक लगा दी है। देश की सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्षकार अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी को भी हाई कोर्ट जाने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट की दो दिन की रोक पर हिंदू पक्ष ने कहा है कि वे हाई कोर्ट भी जाएंगे और मस्जिद कमेटी की याचिका पर आपत्ति जताएंगे। इस संबंध में वाराणसी के कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे।

उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामले में एएसआई को 26 जुलाई तक सर्वेक्षण रोकने का निर्देश दिया गया है। तदनुसार, सर्वेक्षण की कार्यवाही 26 जुलाई की शाम तक तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है। उधर, ज्ञानवापी में एएसआई के सर्वे में सुबह से ही मस्जिद परिसर की पैमाइश के साथ फोटोग्राफी की गई। एएसआई ने नींव के पास खुदाई कर मिट्टी और ईंट-पत्थर के टुकड़े नमूने के तौर पर लिए। टीम ने मशीनों से दीवारों की स्कैनिंग करने के साथ ही कागज लगाकर उनके सैंपल भी लिए। एएसआई की 43 सदस्यीय टीम ने शुरुआत में परिसर के हर पत्थर और ईंट की ऊंचाई भी मापी।

सर्वे के लिए टीम की ओर से झाड़ू-फावड़े से लेकर अत्याधुनिक मशीनों का भी इस्तेमाल किया गया। सर्वे के दौरान मुस्लिम पक्ष का कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा था। मुस्लिम पक्ष की गैरमौजूदगी में पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग की टीम को सर्वे कार्य में मदद के लिए तैनात किया गया। गौरतलब है कि सोमवार की सुबह जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश के आदेश पर ज्ञानवापी परिसर में स्थित सील भंडार को छोड़कर अन्य सभी स्थानों के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए एएसआई की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी परिसर पहुंची थी। आर्क को लेकर एएसआई के अपर उपनिदेशक प्रोफेसर आलोक त्रिपाठी ने कल देर रात पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी एस राजलिंगम समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की।

ये भी पढ़ें..एटा में बड़ा हादसा, अनियंत्रित कार नहर में गिरी, एक ही…

बैठक में निर्णय लिया गया कि पुरातत्व सर्वेक्षण के दौरान ज्ञानवापी परिसर में वादी और प्रतिवादी के साथ एक-एक अधिवक्ता समेत 10 लोग ही मौजूद रहेंगे। इसके लिए रात में ही 20 लोगों के नाम पर पास भी जारी कर दिए गए। बैठक में अधिकारियों ने सर्वे की तैयारियों पर चर्चा की। सर्वे टीम ने सुरक्षा, संसाधन आदि कई बिंदुओं पर सहयोग मांगा। जिला प्रशासन ने सभी संसाधन उपलब्ध कराये। एएसआई के आदेश पर पुलिस कमिश्नर और डीएम ने रविवार देर रात ही अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी और हिंदू पक्ष के साथ अलग-अलग बैठक की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें