वाराणसीः भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने ज्ञानवापी परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट शुक्रवार को भी जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में दाखिल नहीं की। सर्वे रिपोर्ट तैयार नहीं होने पर एएसआई के वकील ने कोर्ट से 15 दिन का अतिरिक्त समय मांगा है। केंद्र सरकार के स्पेशल गवर्निंग काउंसिल अमित श्रीवास्तव ने अतिरिक्त समय के लिए लेयर एप्लीकेशन दाखिल की है।
15 दिन का मांगा अतिरिक्त समय
वादी हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव के मुताबिक, ज्ञानवापी परिसर में 4 अगस्त से 3 नवंबर तक हुई वैज्ञानिक कार्यवाही की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है, इसलिए एएसआई के वकील ने कोर्ट से 15 दिन का और समय मांगा है। माना जा रहा है कि त्योहारों पर लगातार छुट्टियों के चलते सर्वे रिपोर्ट पूरी तरह से तैयार नहीं हो सकी है। दोपहर दो बजे के बाद जिला जज अर्जी पर अपना फैसला सुनाएंगे।
यह भी पढ़ेंः-Varanasi: बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचीं Sunny Leone, गंगा आरती में हुईं शामिल
अब तक 250 अवशेष जमा
गौरतलब है कि कोर्ट ने इससे पहले एएसआई टीम को ज्ञानवापी की वैज्ञानिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सौंपने के लिए 4 सितंबर तक का अतिरिक्त समय दिया था। जब 4 सितंबर तक रिपोर्ट तैयार नहीं हुई तो एएसआई ने फिर कोर्ट से और समय मांगा। कोर्ट ने 06 सितंबर को अतिरिक्त समय देते हुए 17 नवंबर को सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था। ज्ञानवापी परिसर में 100 दिनों से अधिक समय तक चले सर्वेक्षण में मिले 250 अवशेषों को जिलाधिकारी की देखरेख में कलक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार के लॉकर में जमा करा दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)