जबलपुरः कुंडम थानान्तर्गत ग्राम उचेहरा में विगत 11 अप्रैल 22 को कुछ लोगों ने एक अधेड़ व्यक्ति को तंत्र-मंत्र करने के शक में लाठी, डंडा और पत्थरों से मार कर पीपल के पेड़ पर लटका दिया था, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी । मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत 9 लोगों पर अपराध पंजीबद्ध कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले के 5 फरार हत्यारों को पुलिस ने 15 अगस्त को गिरफ्तार किया था, जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।
थाना प्रभारी कुंडम प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि 11 अप्रैल को श्रीमती विमला बाई बरकडे उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम उचेहरा कुण्डम ने बताया कि 10 अप्रैल को वह घर पर थी। रात लगभग 10 बजे उसके पति सुनील बरकडे को गाँव के मन्नू उलाडी, फूलसाह एव गाँव के अन्य लोग बुलाकर ले गये। साथ ले जाते समय दुर्गा मंच के पास उसके पति के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट कर खेरमाई मढिया की तरफ ले जाया गया। वहां भी लाठी, डण्डों एवं पत्थरों से उसके पति सुनील के साथ मारपीट कर उसके पति के चेहरे, माथे, आँख के पास, सिर, सीने तथा हाथों मे चोटें पहुंचा दी, जिससे उसके पति सुनील सिंह की मृत्यु हो गयी। उसके बाद उसके पति को पीपल व कसही के पेड़ की डाल में नायलान की रस्सी से बांधकर लटका दिया था। गाँव के लोगों से जानकारी मिलने पर सुबह 8 बजे खेरमाई मढिया जाकर देखा तो उसका पति सुनील बरकडे पीपल व कसही के पेड़ की डाल पर रस्सी से मृत अवस्था मे लटके हुये मिले। मन्नू उलाड़ी, फूलसाह बरकडे, एवं गाँव के अन्य लोगों के द्वारा लाठी, डण्डे व पत्थरों से मारपीट करने से उसके पति सुनील बरकडे उम्र 52 वर्ष की मृत्यु हो गयी है।
घटना की जानकारी लगते ही उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अपूर्वा किलेदार तथा एफ.एस.एल. की डॉ. सुनीता तिवारी एवं डाग स्क्वाड मौके पर पहुंचे। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 201, 34 भादवि का अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर गठित टीम द्वारा दौरान विवेचना के पतासाजी करते हुये आरोपी 1-अनिल कुमार उलाड़ी उम्र 28 वर्ष, 2-पतिराम बरकडे़ उम्र 58 वर्ष, 3-मन्नू उर्फ मनोहर उलाड़ी उम्र 39 वर्ष, 4-फूलशाह बरकडे उम्र 36 वर्ष सभी निवासी उचेहरा कुण्डम को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो गाँव के लोगों पर जादू टोना करने के शक में लाठी, डंडे व पत्थर से हमला कर हत्या करना स्वीकार किया। चारों आरोपियों को दिनांक 12-4-2022 को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया था ।
यह भी पढ़ेंः-बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ सभी विधानसभा क्षेत्रों में चौपाल लगाएगी…
फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी 1-स्वरूप सिंह कुसराम पिता तितरा सिंह उम्र 30 वर्ष , 2-तितरा कुशराम पिता सुम्मत उम्र 60 वर्ष, 3-तीरथ सिंह बरकडे पिता मंगल सिंह बरकडे उम्र 28 वर्ष, 4-विस्सू उर्फ विश्वनाथ पिता तिवारी सिंह बरकडे उम्र 32 वर्ष 5- रामलाल मसराम पिता स्व. सुखई सिंह मसराम उम्र 45 वर्ष सभी निवासी ग्राम उचेहरा को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 15-8-2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…