Home अन्य क्राइम नक्सली बनकर ठेकेदार को धमकी देने का आरोपी युवक गिरफ्तार

नक्सली बनकर ठेकेदार को धमकी देने का आरोपी युवक गिरफ्तार

रायपुर : दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल निवासी ठेकेदार आरसी नाहक से फर्जी नक्सली (Naxalite) गणेश बनकर एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले आरोपित दीपक मंडावी निवासी दुगेली घसिया पारा पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 507 आईपीसी की धारा के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

ये भी पढ़ें..हजारों छात्रों का भविष्य अंधेरे में डाल रही जेपीएससी: हाई कोर्ट

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठेकेदार आरसी नाहक को 24 जून से 29 जून तक लगातार धमकी भरा फोन आ रहा था, जिसमें आरोपित दीपक मंडावी के द्वारा अपने आपको नक्सली (Naxalite) लीडर गणेश बता कर एक करोड़ की मांग की जा रही थी, साथ ही काम बंद करने और परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी। आरोपित ने ठेकेदार के ट्रक में आग लगाने की भी कोशिश की, जिसमें वह नाकामयाब रहा।

लगातार फोन से मिल रहे धमकी के बाद ठेकेदार नाहक ने किरंदुल थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देश पर साइबर सेल की मदद से फोन नंबर खंगाला गया व सीसी फुटेज भी देखा गया। जिसमें आरोपित की पहचान दीपक मंडावी उम्र 20 वर्ष दुगेली घसिया पारा के रूप में हुई जो पूर्व में ठेकेदार नाहक के घर मजदूरी का काम भी कर चुका था। पुलिस की टीम ने आरोपी दीपक मंडावी को गिरफ्तार कर लिया है। किरंदुल थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि जिले में नक्सलियों (Naxalite) के कमजोर पड़ने के बाद असामाजिक तत्व इसका बेजा फायदा उठाकर उनके नाम पर फिरौती मांग रहे हैं, इनको बक्शा नहीं जाएगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version