रांची : हंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ेत गांव के समीप मंगलवार को एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गया। घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल (injured) हो गए।
ये भी पढ़ें..मूसेवाला के पैतृक गांव पहुंचे राहुल, माता-पिता से मिलकर जताया दुख
मृतकों में बौसी थाना क्षेत्र के गजियाडीह गांव निवासी अरविंद यादव (28) एवं बाराहाट थाना क्षेत्र के महिसोंदा गांव निवासी बमबम यादव (35) हैं। जबकि वाहन पर सवार गजियाडीह गांव निवासी विपिन यादव, सत्यम यादव एवं महेसोन्दा गांव निवासी विश्वनाथ यादव गम्भीर रूप से घायल (injured) हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरैयाहाट में भर्ती कराया। वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत
गिरिडीह : जमुआ थाना क्षेत्र के लताकी गांव निवासी ललन गिरि मोटरसाइकिल से गिरिडीह की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। दूसरी बाइक पर पचंबा बिसुनपुर निवासी इंतजार आलम एवं ताराटांड़ थाना के बुधन किस्कू सवार थे। दुर्घटना में ललन गिरि (26) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद जमुआ पुलिस इंस्पेक्टर नवीन सिंह, जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास मौके पर पहुंचे। घायलों (injured) को अस्पताल भेजा। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अस्पताल में मृतक के परिजनों ने जमकर बवाल किया। प्रशासन से मुआवजे की मांग की। पुलिस ने किसी तरह माहौल शांत कराया।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…