Featured जम्मू कश्मीर टॉप न्यूज़

J&K: आतंकियों के खिलाफ सेना का 'ऑपरेशन ऑल आउट' जारी, बारामूला-राजौरी में दो आतंकी ढेर

jammu-kashmi श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ के खिलाफ सेना का 'ऑपरेशन ऑल आउट' जारी है। शुक्रवार को आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद सेना आतंकियों के सफाये के लिए चल रखा है। इसी के तहत शनिवार को बारामूला में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। इससे पहले सुरक्षाबलों ने बुधवार और गुरुवार को भी 2-2 आतंकवादियों को मार गिराया था। ये भी पढ़ें..Punjab: विदेशी आतंकियों से जुड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़, 10 पिस्टल बरामद बता दें कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कंडी जंगल में छुपे आतंकियों के सफाये के लिए सेना का ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बल पूरे इलाके को घेरकर चप्पा-चप्पा छान रहे हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। वहीं राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इस बीच, बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी की पहचान की जा रही है। राजौरी में भी एक आतंकी के मारे जाने की सूचना है। राजौरी में सुरक्षाबलों को एक आतंकवादी को मार गिराने में बडी सफलता मिली है। जबकि सेना की गोली लगने से एक अन्य आतंकी घायल बताया जा रहा है।

अब तक 6 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि कश्मीर में हाल के ऑपरेशन ऑल आउट अभियानों में मारे गए आतंकियों की संख्या बढ़ कर 6 हो गई है। इससे पहले बारामूला और कुपवाड़ा जिले में दो-दो आतंकवादी मारे गए थे। बता दें कि राजौरी में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। वहीं शनिवार को जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)