पंजाब

Punjab: विदेशी आतंकियों से जुड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़, 10 पिस्टल बरामद

police-punjab-16309182544x3-min
चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) पुलिस ने विदेशी आतंकवादियों सतबीर उर्फ ​​सत्ता और लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा से जुड़े एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर उसके एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 10 पिस्टल बरामद की गई है। डीजीपी गौरव यादव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान तरनतारन निवासी गुरबीज सिंह के रूप में हुई है। उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि है और वह हाल ही में सेंट्रल जेल गोइंदवाल साहिब से रिहा हुआ था। ये भी पढ़ें..मेघालय: NPP से हाथ मिलाएगी पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट, बंतेइदोर लिंग्दोह ने कही ये बात पुलिस द्वारा दर्ज किए मुकदमे में सुखदीप सिंह, लखबीर सिंह, सतनाम सिंह, यादविंदर सिंह और बाघी सिंह को भी नामजद किया है। डीजीपी यादव ने बताया कि गुप्त सूचना पर के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी गुरबीज सिंह को लंदा और सत्ता द्वारा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से पिस्टल और मैगजीन भी बरामद हुई है। पंजाब के डीजीपी ने बताया जा कि सतनाम सिंह को तरनतारन जिले की पुलिस टीमों ने उक्त गिरफ्तार किया जब वह अपनी बाइक जा रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से 10 पिस्टल बरामद किए है। डीजीपी ने कहा कि तरनतारन जिले की पुलिस टीमों ने सिंह को उस समय गिरफ्तार किया जब वह अपनी बाइक पर यात्रा कर रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक बैग में सात 32 बोर व तीन 30 बोर सहित 10 पिस्टल बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि गुरबीज सिंह को पैसों की सख्त जरूरत थी, इसलिए बदमाशों ने उसे अपने यहां काम करने का झांसा दिया था। वह जर्मनी के बाघी सिंह और यादविंदर यादा के संपर्क में था। फिलहा गुरबीज सिंह की भूमिका की जांच हो रही है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के करहामा कुंजर इलाके में आज सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया। वहीं इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सेना का रेस्क्यू अभियान जारी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)