Army Dog Phantom Martyred: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना के काफिले में एंबुलेंस पर फायरिंग (Terror Attack) करने वाले तीनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। हालांकि, इस ऑपरेशन में सेना का डॉग फैंटम गोली लगने से शहीद हो गया। दरअसल सोमवार सुबह एलओसी के पास सेना के काफिले में एंबुलेंस पर तीन आतंकियों ने फायरिंग की थी।
इस पर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सोमवार को ही एक आतंकी को मार गिराया था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने अन्य दो आतंकियों को घेर रखा था। मंगलवार सुबह 27 घंटे तक चली मुठभेड़ ( Akhnoor Encounter) में सेना ने दोनों आतंकियों को भी मार गिराया है। लेकिन मुठभेड़ में सेना के खोजी कुत्ते ‘फैंटम’ को गोली लगी और वह शहीद हो गया। सेना के इस ऑपरेशन में फैंटम भी शामिल था।
Army Dog Phantom Martyred: सेना का डॉग फैंटम शहीद
मिली जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस पर हुए हमले के बाद सेना ने जंगल में दो आतंकियों को घेर लिया था। जवान जब आतंकियों के करीब पहुंचे तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें सेना के खोजी कुत्ते फैंटम को गोली लग गई और वह शहीद हो गया। उसकी बहादुरी, निष्ठा और समर्पण को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। फैंटम आयु चार वर्ष थी। वह 12 अगस्त 2022 को सेना में तैनात हुआ था।
Update
We salute the supreme sacrifice of our true hero—a valiant #IndianArmy Dog, #Phantom.
As our troops were closing in on the trapped terrorists, #Phantom drew enemy fire, sustaining fatal injuries. His courage, loyalty, and dedication will never be forgotten.
In the… pic.twitter.com/XhTQtFQFJg
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) October 28, 2024
फैंटम K9 की असॉल्ट डॉग यूनिट का हिस्सा था। यह यूनिट आतंकवाद विरोधी और उग्रवाद विरोधी अभियानों में हिस्सा लेती है। इस यूनिट में प्रशिक्षित कुत्ते शामिल हैं। फैंटम का जन्म 25 मई 2020 को हुआ था। 4 साल के इस खोजी कुत्ते को रीमाउंट वेटनरी कॉर्प्स मेरठ से लाया गया था। 12 अगस्त 2022 को इसे असॉल्ट डॉग यूनिट में तैनात किया गया।
ये भी पढ़ेंः- Akhnoor Encounter: अखनूर मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
Terror Attack: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता
अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को सेना और पुलिस की संयुक्त टीमों ने बटाल-खौर क्षेत्र के जोगवान गांव में आसन मंदिर के पास रात भर निगरानी की। इसके बाद मंगलवार सुबह फिर से भारी गोलीबारी हुई, जिससे सुरक्षा बलों को महत्वपूर्ण सफलता मिली। इस मुठभेड़ में अन्य दो आतंकवादी भी मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि इस ऑपरेशन में सेना का चार वर्षीय बहादुर कुत्ता फैंटम गोली लगने से शहीद हो गया।
Akhnoor Encounter: जम्मू-कश्मीर में पिछले दो सप्ताह में हुए सात हमले
सेना ने पहली बार हमले वाली जगह पर निगरानी और घेराबंदी को मजबूत करने के लिए अपने चार बीएमपी-2 पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों को तैनात किया था, जबकि छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन भी तैनात किए गए। जम्मू क्षेत्र में यह नवीनतम मुठभेड़ कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि के बीच हुई है, जहां पिछले दो सप्ताह में सात हमले हुए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)