Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशसेना को मिली बड़ी कामयाबी, पुलवामा की बरसी पर आतंकियों ने रची...

सेना को मिली बड़ी कामयाबी, पुलवामा की बरसी पर आतंकियों ने रची थी ये बड़ी साजिश

जम्मू: जम्मू के जनरल बस स्टैंड के पास रविवार को सात किलोग्राम आईईडी बरामद की गई। जम्मू बस स्टैंड सहित आसपास के क्षेत्रों में विस्फोट कर उसे दहलाने की साजिश रची गई थी जिससे विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते हुए असफल बना दिया। बस स्टैंड से आईईडी बरामद होने के बाद प्रशासन ने मौके पर सुरक्षाबलों की भी तैनाती बढ़ा दी है।

आज के ही दिन पुलमा में आतंकियों ने आईईडी से हमला किया था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा हमले में शहीद 40 जवानों को आज विभिन्न सगंठनों द्वारा ऋद्वाजलि दी जा रही है। इस बारे में अभी पुलिस के अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन रविवार शाम को 4.30 बजे जिला पुलिस लाइन में जम्मू के आइजी मुकेश सिंह पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इस पत्रकार वार्ता में ही पुलिस के अधिकारी बस स्टैंड से बरामद की गई आईईडी का खुलासा करेंगे।

यह भी पढ़ेंः-भूकंप से दहला जापान, दर्जनों लोग घायल, सरकार ने दिए ये निर्देश

इससे पहले शनिवार को अनंतनाग पुलिस ने सांबा इलाके से द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के आतंकी जहूर अहमद राठेर को गिरफ्तार किया था। राठेर पर बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं और एक पुलिसकर्मी की हत्या का आरोप है। राठेर ने पीओके में आतंक की ट्रेनिंग ली थी और फिर रजौरी इलाके में घुसपैठ के जरिए भारत आया था।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें