Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनक्या Ananya को डेट कर रहे हो? Karan Johar के सवाल पर...

क्या Ananya को डेट कर रहे हो? Karan Johar के सवाल पर ऐसा था Aditya Roy Kapoor का रिएक्शन

arjun-kapoor-and-aditya-roy-kapur-on-koffee-with-karan

Aditya Roy Kapoor: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। खबरों में ऐसा कहा जाता है कि दोनों एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं। एक दूसरे के साथ कई मौकों पर नजर भी आ चुके हैं। अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की एक साथ की तस्वीरें और वीडियो भी भी कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं। जिससे ये साफ जाहिर होता है कि दोनों रिश्ते में हैं, लेकिन अब तक अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की तरफ से डेटिंक की खबरों पर कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन इतना जरूर है कि जब भी आदित्य रॉय कपूर के सामने अनन्या पांडे का नाम लिया जाता है कि तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं होता है।

Kolkata: बिना पर्चे के एंटीबायोटिक दवाओं की बिक्री के खिलाफ होगी कार्रवाई

Aditya Roy Kapoor ने दिया ये जवाब

अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने कहा कि, अनन्या पांडे का नाम सुनते ही उन्हें काफी खुशी होती है। बता दें कि दोनों की डेटिंग की खबरों उस वक्त सच हो गई थी जब अनन्या पांडे ने कॉफी विथ करण में खुद को अनन्या रॉय कपूर कहकर संबोधित किया था।

कॉफी विद करण के होस्ट और डायरेक्टर करण जौहर ने डेटिंग की अफवाहों के बारे में और ज्यादा जानने की कोशिश की। करण जौहर ने आदित्य से पूछा कि, ‘क्या वो अनन्या को डेट कर रहे हैं?’ इस पर आदित्य ने कहा कि, ‘मुझसे कोई सीक्रेट मत पूछिए और मैं आपसे कोई झूठ नहीं बोलूंगा।’

‘कुछ जीत, कुछ हार…’ Bollywood सितारों ने भारतीय टीम पर बरसाया प्यार

इसके बाद करण जौहर उनसे पूछते हैं कि, लेकिन उन्होंने (अनन्या) कहा कि, वो बिल्कुल अनन्या ‘कॉय’ कपूर है।’ आदित्य ने जवाब दिया कि, और मैं अब तक आदित्य ‘जॉय’ कपूर हूं। इस पर करण पूछते हैं कि, आपका मतलब है कि, आप इस सिचुएशनशिप में खुशी से हैं। तो अभिनेता बोलते हैं हां मैं काफी खुश हूं।

इसके बाद करण जौहर ने हार न मानते हुए कहा कि, ‘आप काफी खुश हैं, इसलिए जब मैं अनन्या कहता हूं तो आपके दिमाग में पहला शब्द जो आता है वो है जॉय।’ इस पर आदित्य कहते हैं हां प्योर जॉय।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें