Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशHimachal: अनुराग ठाकुर ने किया स्वच्छ भारत 3.0 का शुभारंभ, रैली को...

Himachal: अनुराग ठाकुर ने किया स्वच्छ भारत 3.0 का शुभारंभ, रैली को दिखाई हरी झंडी

हमीरपुर: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) ने रविवार सुबह दियोटसिद्ध में स्वच्छ भारत 3.0 (Swachh Bharat) का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ने लोगों को सप्ताह में कम से कम दो घंटे और साल में 100 घंटे स्वच्छता के लिए समर्पित करने की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर उन्होंने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस और अन्य संगठनों के युवा स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि स्वच्छ भारत 3.0 (Swachh Bharat) अभियान 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक देश के सभी जिलों में नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से चलाया जाएगा। इस अभियान, स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा। ठाकुर ने सभी लोगों से इस अभियान से जुड़कर स्वच्छता में योगदान देने का आह्वान किया।

इससे पहले नेहरू युवा केंद्र की राज्य निदेशक इरा प्रभात ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया और स्वच्छ भारत 3.0 अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के एनएसएस स्वयंसेवक और अन्य संस्थानों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें..PM की अपील पर मंत्री-सांसद और मेयर ने झाड़ू लगाकर लिया स्वच्छता का संकल्प

राज्यपाल ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की

himachal-governor

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान (Swachh Bharat) के तहत राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने आज शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। यह अभियान हिमाचल प्रदेश राज्य रेड क्रॉस एवं हॉस्पिटल सर्विसेज कंसल्टेंसी कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था।

इस मौके पर राज्यपाल ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम अपने घर और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखकर ही महात्मा गांधी को ‘स्वच्छ श्रद्धांजलि’ दे सकते हैं। उन्होंने लोगों से स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें