Anita Chaudhary murder case: ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड में सोमवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व सांसद हनुमान बेनीवाल की एंट्री के बाद सरकार व पुलिस दोनों बैकफुट पर आ गए हैं। सोमवार देर रात तक अनीता चौधरी के परिवार की ओर से हनुमान बेनीवाल, ओसियां विधायक भेरा राम सियोल व पुलिस अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। इस वार्ता में पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह भी शामिल हुए।
Anita Chaudhary murder case: सरकार ने मानी मांगे
इसके बाद मंगलवार सुबह इनके बीच एक और दौर की वार्ता हुई। इसमें सरकार ने परिवार की अधिकतर मांगों पर सहमति जताई है। इसकी घोषणा आज दोपहर धरना स्थल पर की गई। यहां विधायक भेरा राम सियोल ने बताया कि सरकार ने पीड़ित परिवार को 51 लाख रुपए की सहायता देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही थानाधिकारी बदलने का भी निर्णय लिया गया है। इसके अलावा मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की जाएगी। इस घोषणा के बाद अनीता चौधरी के शव के अंतिम संस्कार को लेकर गतिरोध भी समाप्त हो गया है। सोमवार देर रात करीब तीन बजे सांसद हनुमान बेनीवाल व ओसियां विधायक भेरा राम सियोल पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के साथ जनता के सामने आए।
दोषी पुलिस कर्मियों पर गिरेगी गाज
इस मौके पर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उनकी मुख्य मांग सीबीआई जांच पर सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। उन्होंने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाना बेहद जरूरी है, साथ ही अन्य मांगों पर भी सहमति है। ओसियां विधायक भेरा राम सियोल ने भी इस पर सहमति जताते हुए कहा कि उच्च अधिकारियों से मंजूरी लेने के बाद सुबह तक इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। इसके बाद आज दोपहर कुड़ी स्थित वीर तेजाजी मंदिर पर चल रहे धरना स्थल पर हनुमान बेनीवाल, ओसियां विधायक भेरा राम सियोल, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी सहित अनिता के परिजनों ने अधिकांश मांगों को मानने की घोषणा की।
अनिता चौधरी के परिजनों ने सीबीआई जांच, दूसरा पोस्टमार्टम, तैय्यब अंसारी की गिरफ्तारी, मुआवजा व पुलिस अधिकारियों विशेषकर डीसीपी व एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इस पर मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की सरकार की संस्तुति, परिवार को 51 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, दोषी पुलिस अधिकारियों को हटाने की बात पर सहमति बनी है।
यह भी पढ़ेंः-फिल्म ‘The Sabarmati Report’ ने चौथे दिन किया इतने करोड़ का कलेक्शन
21 दिन से दाह संस्कार का इंतजार कर रहा है शव
ब्यूटीशियन अनीता चौधरी के शव का दाह संस्कार अभी तक नहीं हो पाया है। हत्या को 23 दिन हो चुके हैं। शव के छह टुकड़े जमीन में गड़े मिले भी 21 दिन हो चुके हैं। पंद्रहवें दिन पुलिस ने एम्स की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन परिजन अपनी मांगों को लेकर अंतिम संस्कार नहीं करवाने पर अड़े रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)