Bhushan Kumar, Animal: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर संदीप रेड्डी की हाल ही में रिलीज फिल्म एनिमल है। ये फिल्म बीते 1 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म एनिमल को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 26 दिन बीत चुके हैं और इन 26 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर 850 करोड़ रूपए की कमाई कर चुकी है। फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई के बीच फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर भूषण कुमार का एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने चौकाने वाला खुलासा किया है।
Ranbir Kapoor के करियर की हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बनी Animal, 400 करोड़ के क्लब में हुई एंट्री
Animal को लेकर बोलें प्रणय रेड्डी वांगा
प्रणय रेड्डी वांगा ने बताया कि, बॉलीवुड में दिखाए गए बॉक्स ऑफिस के आंकड़े सच नहीं हैं। उन्होंने बताया कि, आजकल एक कॉर्पोरेट बुकिंग ट्रेंड चल रहा है जिसकी वजह से कमाई बढ़ी हुई दिखती है। उन्होंने कहा कि, बॉलीवुड में कमाई के आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने का खेल चल रहा है। आज के समय में सोशल मीडिया पर लोग फिल्मों के कलेक्शन के आंकड़ों को लेकर काफी बहस करते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि, इन दिनों फिल्मों की कमाई में एक और चीज का जिक्र खूब होता है- कॉर्पोरेट बुकिंग।
हालांकि अब यहां पर सवाल ये उठता है कि क्या फिल्म एनिमल के बॉक्स ऑफिस कमाई के आंकड़े सही हैं या नहीं? एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के भाई प्रणय रेड्डी वांगा ने दावा किया कि, उनकी फिल्म की कमाई के आंकड़े बिल्कुल सटीक हैं।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फेक
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करते हुए प्रणय ने बॉलीवुड की क्लास भी लगाई। उन्होंने कहा कि यहां कमाई के आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने का खेल चल रहा। साथ ही उन्होंने बताया कि मेकर्स की तरफ से एनिमल को लेकर जो आंकड़े दिए गए हैं वो बिल्कुल स्टीक है।
Animal की धूम, कई हाॅलीवुड फिल्मों को पछाड़ Global Box Office पर बनी नंबर 1 फिल्म
बॉलीवुड में कॉर्पोरेट बुकिंग पर भरोसा करने का चलन है। यही कारण है कि लोग बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों पर संदेह करते हैं। प्रणय ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि, उनकी कंपनी बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों में पारदर्शिता बनाए रखने को लेकर काफी गंभीर है।
प्रणय ने बिना नाम लिए कहा कि, हाल ही के दिनों में रिलीज हुईं कई बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस डेटा में इस तरह का खेल हुआ है। ‘एनिमल’ के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने भी इस बारे में बात की। उन्होंने कहा कि, हालांकि मेरे पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है। लेकिन कॉरपोरेट बुकिंग की वजह से फिल्मों की कमाई बढ़ी दिखती है। बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में गड़बड़ी के मुद्दे पर भूषण ने कॉर्पोरेट बुकिंग की तरफ इशारा किया है।
अगर हम बात करें फिल्म डंकी की तो इसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर लीड रोल में नजर आए हैं। फिल्म रिलीज के बाद सिनेमाघरों में काफी अच्छी कमाई कर रही है। ये रणबीर कपूर के करियर की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)