Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBijnor News: आक्रोशित किसानों ने कई मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में किया...

Bijnor News: आक्रोशित किसानों ने कई मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में किया जोरदार प्रदर्शन

Bijnor News: अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने विशाल ट्रैक्टर मार्च निकालकर अपनी ताकत का एहसास कराया तथा कलेक्ट्रेट पहुंचकर विशाल सभा की। ट्रैक्टर मार्च शक्ति चौराहा जाजी चौराहा नमाज ग्राउंड होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचा। ट्रैक्टर मार्च के दौरान शहर में जाम की स्थिति बन गई जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

किसानों ने किया जोरदार प्रदर्शन  

बता दें, किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने नुमाइश ग्राउंड से लेकर विकास भवन तक बैरिकेडिंग लगाई थी, जिसे किसान तोड़ते हुए आगे बढ़ गए। वहीं कलेक्ट्रेट में सभा को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि, जनपद में गुलदार का आतंक फैला है पर जिला प्रशासन लगाम नहीं लग पा रहा है जबकि, आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की गुलदार जान ले रहे हैं। वहीं किसानों ने बजाज शुगर मिल द्वारा गन्ना भुगतान दिलवाये जाने की मांग की।

कई मांगों को लेकर किया चक्का जाम  

वहीं कोरोना काल में सरकार द्वारा बच्चों की स्कूलों में फीस माफ किए जाने का आदेश के बाद भी फीस वापस नहीं करने पर नाराजगी प्रकट की तथा जिला प्रशासन से उसे शीघ्र दिलाने की मांग की गई। बता दें, किसान नेताओं ने स्कूल प्रबंधकों पर शिक्षा की आड़ में व्यापार करने के आरोप लगाते हुए कहा कि, स्कूलों में बड़े स्तर पर कोर्स ड्रेस महंगे दामों पर बेची जा रही है जिसकी वजह से अभिभावक लूट का शिकार बन रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन मौन है जबकि, हर साल इसके खिलाफ आवाज उठाई जाती है। बता दें, प्रशासन द्वारा सभी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन देने पर धरना-प्रदर्शन चेतावनी के साथ समाप्त किया गया।

ये भी पढ़ें: जल जीवन मिशन के तहत नियमित पानी की आपूर्ति, ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर

बता दें, इस मौके पर जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही ,अंकित निवाल, शिवम चौधरी, मंडल महासचिव गौरव कुमार, ज्ञान सिंह ,हरपाल सिंह ,विनीत मौर्य ,प्राशु, कपिल कुमार, दीपक, सीमांत ,शुभम ,पुष्पेंद्र, हर्षित, भूपेंद्र, अमित, आकाश, निशांत ,राहुल, आदि किसान नेता मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें