Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमबिहार के बाहुबली Anant Singh को बड़ी राहत, AK-47 केस में पटना...

बिहार के बाहुबली Anant Singh को बड़ी राहत, AK-47 केस में पटना हाईकोर्ट ने किया बरी

पटना: बिहार के मोकामा क्षेत्र के पूर्व विधायक और बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह (Anant Singh ) को पटना हाईकोर्ट ने बुधवार को बड़ी राहत देते हुए उन्हें सबूतों के अभाव में AK 47 मामले में बरी कर दिया। इस फैसले के साथ ही उनके जेल से बाहर आने का रास्ता भी साफ हो गया है।

‘छोटे सरकार’ के नाम से मशहूर अनंत सिंह

पटना हाईकोर्ट ने बाढ़ के नदवां गांव में उनके घर से मिले AK-47, कारतूस और 2 ग्रेनेड के मामले में उन्हें बरी कर दिया है। अनंत सिंह पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला चल रहा था, जिसमें पटना की एक अदालत ने उन्हें 10 साल जेल की सजा सुनाई थी। ‘छोटे सरकार’ के नाम से मशहूर अनंत सिंह मोकामा से विधायक रह चुके हैं, लेकिन दोषी करार दिए जाने के बाद उन्हें अपना विधायक पद गंवाना पड़ा था।

ये भी पढ़ेंः-डंडे से पीट-पीटकर नाबालिग छात्रा को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

25 अगस्त 2019 से जेल में हैं Anant Singh

Anant Singh 25 अगस्त 2019 से न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। बताया जाता है कि इस मामले में 13 गवाह पेश किए गए थे, जबकि अनंत सिंह की ओर से 34 गवाह पेश किए गए थे। इस मामले को विशेष श्रेणी में डालकर स्पीडी ट्रायल कराया गया था।

पूरे मामले की जांच बाढ़ अनुमंडल की तत्कालीन एएसपी लिपि सिंह ने की थी, जिन्होंने 5 नवंबर 2019 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। पटना हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद अनंत सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर है। सिंह को लोकसभा चुनाव से पहले पैरोल मिली थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें