Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डAnant Radhika Haldi Ceremony : हल्दी सेरेमनी में लगा बॉलीवुड सितारों का...

Anant Radhika Haldi Ceremony : हल्दी सेरेमनी में लगा बॉलीवुड सितारों का तांता, पीले कुर्ते में नजर आये सलमान

Anant Radhika Haldi Ceremony: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी एंटीलिया में आयोजित की गई। उनकी हल्दी सेरेमनी में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं। एंटीलिया में हुई इस हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

बता दें, अनंत और राधिका की हल्दी सेरेमनी में सभी बॉलीवुड कलाकार ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। इस दौरान सलमान खान नीली जींस और पीला कुर्ता पहने नजर आए। साथ ही सामने आई फोटो में सलमान के चेहरे पर हल्दी लगी हुई नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ एक्टर रणवीर सिंह का भी एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उनके चेहरे पर हल्दी लगी हुई नजर आ रही है तो दूसरे वीडियो में वो पान खाते नजर आ रहे हैं।

जलवा बिखेरती नजर आईं ये अभिनेत्रियां 

हल्दी सेरेमनी में जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, सारा अली खान, बादशाह और बॉलीवुड के अन्य कलाकार भी शामिल हुए। हल्दी सेरेमनी में जान्हवी, अनन्या, मानुषी छिल्लर, और सारा अली खान बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जान्हवी ने पीले रंग की साड़ी पहनी थी, वहीं सारा ने कलरफुल लहंगा-चोली पहना था। इस दौरान अनन्या पांडे अनारकली ड्रेस में नजर आईं।

anant-radhika-haldi

ये भी पढ़ें: अनंत-राधिका के साथ बेहद खुश दिखे Justin Bieber, शेयर की फोटो 

12 जुलाई को होगी शादी  

बता दें, 12 जुलाई को अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंधने वाले है, इनकी शादी का शुभ मुहुर्त दोपहर 3 बजे है। शादी के सात फेरे एंटीलिया में होंगे, इसके बाद 13 जुलाई को शाम 6 बजे आशीर्वाद समारोह का आयोजन होगा। आशीर्वाद समारोह एक तरह का छोटा रिसेप्शन होगा और इसमें कुछ ही लोग शामिल होंगे। इसके बाद 14 जुलाई को अंतिम रिसेप्शन होगा, जिसमें मीडिया और फिल्म उद्योग के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें