लखनऊ: 27 अक्टूबर को लखनऊ में अमृत कलश यात्रा का आयोजन होना है। इस संबंध में आज कलेक्ट्रेट स्थित डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने की। उन्होंने कार्यक्रम की उपयोगिता बताते हुए कहा कि अमृत कलश यात्रा भारत सरकार का राष्ट्रीय कार्यक्रम है। यह लखनऊ के झूलेलाल वाटिका स्थित अमृत वाटिका में होना है।
राज्य स्तर के इस कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त विकास खंडों, नगर पंचायत, नगर निगम के लगभग 4 हजार वालंटियर्स अपने-अपने कलश लेकर आ रहे हैं। विभिन्न जनपदों से आ रहे मिट्टी के कलश को लखनऊ में रखा जायेगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए मंडल एवं जनपदवार बूथ बनाये जायेंगे। अधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए उन्होंने कहा कि किस जनपद से कितने वालंटियर्स आ रहें हैं, इसकी सूची संबंधित जनपद से प्राप्त कर ली जाये।
यह भी पढ़ें-सपा नेता फिरोज आफताब समेत सैकड़ों सपाइयों ने थामा कांग्रेस का हाथ
बैठक में अन्य जनपदों से आने वाले लोगों के ठहरने के लिए संसाधन उपलब्ध कराने तथा वालंटियर्स को लाने एवं ले जाने के लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था, नगर निगम को ठहरने के स्थान पर पर्याप्त व्यवस्थाएं करने जैसे सचल शौचालयों, साफ-सफाई, चूने का छिड़काव करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. शुभी सिंह, पर्यटन, संस्कृति, शिक्षा, सूचना, मंडी परिषद सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट-शरद त्रिपाठी
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…