Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डBihar: PM मोदी ने बिहार के इन 33 रेलवे स्टेशन को दी...

Bihar: PM मोदी ने बिहार के इन 33 रेलवे स्टेशन को दी बड़ी सौगात, देखें पूरी लिस्ट

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ((PM Narendra Modi) ) ने अमृत भारत योजना (Amrit Bharat Yojana) के तहत सोमवार को बिहार को कई बड़ी सौगातें दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेलवे से जुड़ी योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किया। पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हुए।

बिहार के इन 33 रेलवे स्टेशनों को दी सौगात

प्रधानमंत्री मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रिमोट मोड से देशभर में 41 हजार करोड़ रुपये की लागत से 554 रेलवे स्टेशनों और 1,500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास और उद्घाटन किया। रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम से जुड़े लोगों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बिहार को कई सौगातें दीं।

ये भी पढ़ें..PM Modi ने वर्चुअली किया 41 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं को शिलान्यास व लोकार्पण

कार्यक्रम में बिहार के 33 रेलवे स्टेशनों बरौनी, अररिया कोर्ट, शिवनारायणपुर, सीवान, मुंगेर, थावे, दौरम मधेपुरा, डेहरी ऑन सोन, गुरारू, काढ़ागोला रोड, चौसा, लहेरियासराय, बांका, सिमरी बख्तियारपुर, सुपौल, नवादा, रक्सौल, मोतीपुर, लखीसराय, मशरख, रफीगंज, मैरवा, पीरो, बिक्रमगंज, लाभा, जनकपुर रोड, चकिया, सालमारी, एकमा, शाहपुर, नवीनगर रोड, घोड़ासहन और पटोरी का पुनर्विकास कार्य एवं 68 रोड ओवरब्रिज, अंडरपास के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई।

रेल योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्य की शुरुआत से पहले दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री को हरा पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान रेलवे परियोजनाओं पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रस्तुत की गई। इस मौके पर पूर्व मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें