Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकोरोना से अनाथ हुए बच्चों को दी जाने वाली राशि अब होगी...

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को दी जाने वाली राशि अब होगी दोगुनी, रखा गया ये प्रस्ताव

नई दिल्ली: कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को दी जाने वाली राशि में केन्द्र सरकार बढ़ोत्तरी करने जा रही है। ऐसे अनाथ बच्चों को पीएम केयर फंड के तहत अभी 2000 रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर 4000 रुपये प्रतिमाह करने का प्रस्ताव महिला व बाल विकास मंत्रालय ने तैयार किया है। माना जा रहा है कि आने वाले 15 दिनों में इस प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल सकती है।

इस योजना के तहत कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई लिखाई निशुल्क होगी। 18 साल पूरा करने वाले बच्चों को 10 लाख रुपये की राशि को मंजूरी दी जाएगी जो उन्हें 23 साल पूरे होने पर दी जाएगी। यह सारी राशि बच्चों व उनके गार्जियन के संयुक्त बैंक खाते में सीधे दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-फेसलेस फुल-बॉडी सूट में भी किम कार्दशियन ने ढाया कहर

महिला व बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार ऐसे बच्चे जिनकी कोरोना के कारण माता -पिता की मौत हो चुकी हैं। उनकी सूची तैयार कर उन्हें 2000 रुपये प्रति माह दिया जा रहा है। पीएम केयर फंड पोर्टल में मौजूद जानकारी के अनुसार में इस योजना के लिए अबतक कुल 3250 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि 380 आवेदन को खारिज कर दिया गया है। अबतक जिला मेजिस्ट्रेट द्वारा देश में 667 बच्चों की पुष्टि की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें