उत्तर प्रदेश राजनीति

Lucknow: सीएम योगी ने बाबा साहब को किया नमन, बोले-भारतीयता का अपमान करने वाले आंबेडकर विरोधी

bjp-cm-yogiLucknow : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की पुण्य तिथि (Ambedkar Death Anniversary) पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, आंबेडकर महासभा के अध्यक्ष व एमएलसी लालजी प्रसाद निर्मल समेत अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

भारतीयता का अपमान करने वाले आंबेडकर विरोधी

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि बाबा साहब ने कहा था कि हम पहले और आखिरी में भारतीय हैं। आज कुछ लोग भारत का तिरस्कार करते हैं, भारतीयता का अपमान करते हैं और जाति के नाम पर समाज में खाई बढ़ाने का काम करते हैं। भाइयों, ये लोग एक तरह से बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का अपमान करते हैं। वह आंबेडकर विरोधी हैं। ये भी पढ़ें..Rajgarh News: बोरवेल में गिरी माही हार गई जिंदगी की जंग, 9 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन विधानसभा मार्ग स्थित आंबेडकर महासभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि याद रखिए, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को प्रलोभन देने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने बिना डिगे, बिना थके, बिना रुके और बिना झुके भारत माता की सेवा की। योगी ने कहा कि हमें गांव-गांव, घर-घर जाकर उन लोगों के बारे में बताना होगा जो बाबा साहब के बारे में लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

दबे-कुचले लोग अपनी आवाज उठाने के लिए बाबा साहब को करते हैं याद

दुनिया भर में जब भी वंचितों की बात होती है तो बाबा साहब को याद किया जाता है। दबे-कुचले लोग अपनी आवाज उठाने के लिए बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को याद करते हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आंबेडकर के पंच तीर्थ को विकसित करने का काम किया है। समाज की जरूरत के अनुसार सरकार हर गरीब और कमजोर व्यक्ति के साथ खड़ी है। सरकार उन्हें सहयोग प्रदान करेगी। इसलिए सरकार ने उन्हें समर्थन देने का काम शुरू किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सरकार हर दलित और वंचित के लिए काम कर रही है। उसके पास अपना मकान, जमीन का पट्टा, राशन कार्ड, जॉब कार्ड होना चाहिए। साथ ही उन्हें सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। इससे बाबा साहेबा का मिशन और भारत का मिशन पूरा हो जाएगा। जहां जमीन का पट्टा नहीं मिल सका, वहां जमीन देकर घर बनाने का निर्णय लिया गया है। यदि आरक्षित भूमि है तो उसका पट्टा देकर उस पर मकान बनाया जाए। श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय बनाये गये हैं। यहां के अलावा हर जिले में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)