Allu Arjun on Animal, मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की हाल ही में रिलीज फिल्म एनिमल (Animal) बॉक्स आफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड भी कायम किया है। फिल्म की कहानी और कलाकारों के अभिनय को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर करीब 500 करोड़ रूपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन इसके बावजूद इसकी शानदार कमाई का सिलसिला लगातार जारी है।
सामने आया पुष्पा 2 के विलन का फर्स्ट लुक
बता दें कि सिर्फ रणबीर कपूर के चाहने वालें ही नहीं बल्कि कई फिल्मी सितारों को भी एनिमल पसंद आ रही है। जिसमें पुष्पा से मशहूर साउथ के सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का नाम भी शामिल है। अल्लू अर्जुन ने भी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने फिल्म और कलाकारों की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘एनिमल। बस मन को झकझोर देने वाला। सिनेमाई प्रतिभा से अभिभूत। बधाई हो।’
अल्लू अर्जुन ने अपने भाई को बताया अपना सबसे बड़ा मोरल सपोर्ट
अल्लू अर्जुन ने आगे कहा कि, ‘रणबीर कपूर जी भारतीय सिनेमा के प्रदर्शन को एक नए स्तर पर ले गए। बहुत प्रेरणादायक। आपने जो जादू पैदा किया है, उसे समझाने के लिए मेरे पास वास्तव में शब्द नहीं हैं। मेरा गहरा सम्मान है।’
#Animal . Just mind blowing. Blown away by the cinematic brilliance. Congratulations! #RanbirKapoor ji just took Indian cinema performances to a whole new level. Very Inspiring . I am truly in loss of words to explain the magic you’ve created . My deep Respects to the highest…
— Allu Arjun (@alluarjun) December 8, 2023
पुष्पा स्टार ने रश्मिका मंदाना की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, ‘रश्मिका मंदाना, शानदार और चुंबकीय। उन्होंने लिखा कि, यह आपका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है और बहुत कुछ सामने आना बाकी है।’ इसके अलावा अभिनेता ने फिल्म के बाकी कलाकारों बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी की भी जमकर तारीफ की है।
अगर हम बात करें फिल्म एनिमल की तो इसमे रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी और अनिल कपूर जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए हैं। इसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है जो इससे पहले कबीर सिंह जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)