ब्रेकिंग न्यूज़ देश बंगाल

पश्चिम बंगालः रामनवमी की शोभायात्रा में बवाल, भाजपा ने किया ये ऐलान

blog_image_6620de086e857

मेदिनीपुर: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बीच रामनवमी के त्योहार पर बंगाल में हमले हुए हैं। पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में बुधवार को शांतिपूर्ण जुलूस पर पथराव और कथित बमबारी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता गुरुवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पुलिस को जुलूस के रूट समेत सभी तैयारियों की पूरी जानकारी दे दी गई है। जुलूस पुलिस के बताये रूट पर निकाला जा रहा था, फिर भी हमला हो गया।

 चुनाव आयोग को भी किया जाएगा सूचित

 आरोप है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पुलिस के सामने पथराव किया और हिंदुओं पर हमला किया गया लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही। उल्टे जिन पर हमला हुआ उन पर ही केस दर्ज कर लिया गया है। पार्टी ने कहा है कि इसके विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता आज जिले में सड़कों पर उतरेंगे। एगरा थाने का भी घेराव किया जायेगा और चुनाव आयोग को भी इसकी जानकारी दी जायेगी।

 सुरक्षा बल किए गए तैनात

 इधर, बुधवार की रात रामनवमी जुलूस पर हुए हमले के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण है। अतिरिक्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। प्रशासन ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सेंट्रल फोर्स तैनात करने की भी योजना बनाई है। हालांकि अभी तक सिर्फ पुलिसकर्मियों की ही तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ेंः-UP में पहले पेज का चुनाव प्रचार थमा, 8 सीटों पर कई दिग्गजों के भाग्य होगा फैसला

वहीं, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में रामनवमी उत्सव के दौरान हिंदू भक्तों को निशाना बनाया गया। अमित मालवीय ने कहा, 'ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के लिए कलंक हैं। वह एक बार फिर रामनवमी जुलूस की सुरक्षा करने में विफल रही। मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में हिंदू श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया। इस क्षेत्र में हिंदू अल्पसंख्यक हैं। बस इस ओर इशारा कर रहे हैं, ताकि वह (ममता) अपने ऊपर हुए हमले के लिए हिंदुओं को दोषी न ठहराएं।'

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)