Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरइविवि दीक्षांत समारोह: पदक से नवाजे गए छात्रों ने संजोए सपने, बताया...

इविवि दीक्षांत समारोह: पदक से नवाजे गए छात्रों ने संजोए सपने, बताया अपना लक्ष्य

प्रयागराजः इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में सफेद ड्रेस में सभी विद्यार्थी मेडल प्राप्त कर काफी प्रसन्न नजर आए। मेडल प्राप्त करने के उपरान्त कुछ छात्रों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए मीडिया से अपने उद्देश्यों को भी बताया। इस अवसर पर चांसलर गोल्ड मेडल प्राप्त शिवणेकर रेवती विजय ने बताया कि वह महाराष्ट्र (पुणे) की मूल निवासी हैं। पिता विजय शिवणेकर बिजनेसमैन हैं और मां वंदना रिसर्चर हैं। कानपुर से पीएचडी कर रही शिवणेकर रेवती विजय उच्च शिक्षा में अपना कॅरियर बनाना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें..छठ पर्व करने से पूरी होती हैं व्रती की सभी मनोकामनाएं, पूजा के समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

इसी प्रकार चांसलर सिल्वर मेडल प्राप्त श्रेया अग्रवाल ने बताया कि वह प्रयागराज के जानसेनगंज की निवासी हैं। पिता अमित अग्रवाल बिजनेसमैन हैं और मां संध्या अग्रवाल गृहणी हैं। वर्तमान में पीएचडी कर रही श्रेया का कहना है कि माता-पिता एवं गुरूजनों के आशीर्वाद से वह शिक्षा जगत में अपना कॅरियर बनाना चाहती हैं। इसी प्रकार अक्षिका मित्तल आईटी सेक्टर में अपना कॅरियर बनाना चाहती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें