प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

द्रोणाचार्य मेले को लेकर आज बंद रहेंगे सभी स्कूल-काॅलेज, डीएम ने दिए आदेश

dronacharya-mela-in-gautam-buddh-nagar गौतमबुद्धनगर: गौतमबुद्धनगर जिले में द्रोणाचार्य मेले (Dronacharya Mela) का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह आदेश जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विद्यालयों को भेज दिया गया है। गौतमबुद्धनगर जिले के डीएम ने एक आदेश जारी कर जिले के सभी स्कूल और कॉलेज मंगलवार यानी 12 सितंबर 2023 को बंद रखने की घोषणा की है। उत्तर गौतमबुद्धनगर में कल मंगलवार यानी 12 सितंबर 2023 को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इस संबंध में डीएम ने आदेश जारी कर दिया है। ये भी पढ़ें..पीएम ई-बस योजना के तहत 19 शहरों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें  द्रोणाचार्य मेले (Dronacharya Mela) के आयोजन के चलते डीएम ने 12 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है। दनकौर में मेले के आयोजन के कारण स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में कल की छुट्टी का फैसला लिया गया है। इस मेले के कारण कई मार्गों पर लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है। इस संबंध में जिले के डीएम का आदेश आने के बाद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को मैसेज भेजकर कल की छुट्टी की जानकारी दी गयी। आदेश में इसका सख्ती से अनुपालन करने को कहा गया है। यह आदेश सिर्फ सरकारी स्कूल-कॉलेजों के लिए ही नहीं बल्कि सभी प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों के लिए भी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)