सोलन: जिला दंडाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने भारतीय मौसम विभाग द्वारा सोलन जिला में 24 अगस्त को भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट के दृष्टिगत शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों एवं कार्मिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों की छुट्टी (Solan Schools Closed) के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
ये आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं। इन आदेशों के अनुसार, 24 अगस्त को सोलन जिले में सभी आंगनवाड़ी केंद्रों, सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों, सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान, विश्वविद्यालय, नर्सिंग संस्थान, व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान, पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में अवकाश (Solan Schools Closed) रहेगा।
ये भी पढ़ें..सोलन में भूस्खलन, कालका-शिमला मार्ग पर दरका पहाड़, गिरीं बड़ी-बड़ी चट्टानें
भारी बारिश के कारण दर्जनों सड़कें बंद
सोलन जिले के सुबाथू मार्ग पर स्थित थड़ी में भारी बाढ़ आने से सड़क पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गई है। जिसके चलते रात से ही वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। सोलन से सुबाथू जाने वालों के लिए रूट काटा गया है। कुछ गाड़ियां भी मलबे में दब गई हैं। लेकिन, किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। वहीं जिले के बद्दी पुल का एक पिलर गिरने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके चलते पिंजौर से बद्दी तक का रास्ता वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है। परवाणू से कसौली वाया जंगेशु सड़क भी पूरी तरह से बंद है। इसी तरह नालागढ़ के अंतर्गत भी कई सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दी गई हैं। नालागढ़ से स्वारघाट, नालागढ़ से रोपड़ तक का रास्ता भी बंद हो गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)