Raksha Bandhan:’रक्षाबंधन’ के लिए इंदौर पहुंचे अक्षय कुमार, साथ ले गए ये खास चीज

63

इंदौरः फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म Raksha Bandhan के प्रमोशन के लिए शुक्रवार को इंदौर पहुंचे। उन्हें यहां का खान-पान बेहद पसंद आया। उन्होंने इंदौर के खाने की जमकर तारीफ की और यहां की प्रसिद्ध नमकीन अपने साथ ले गए। इंदौर से जाने के बाद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘इंदौर, खाने के सुझावों के लिए आपका धन्यवाद, एक बात तय है कि इंदौर के लोगों को अपने खाने से बहुत प्यार है। थोड़ा अपनी बहनों के लिए ले जा रहा हूं’। उन्होंने इस पोस्ट में अपना एक फोटो भी शेयर किया है। उनके हाथ में दो थैले नजर आ रहे हैं। एक में नमकीन और दूसरे में मिठाई है।

ये भी पढ़ें..यूक्रेन के बंदरगाह से तीन और जहाज अनाज लेकर रवाना

दरअसल, अक्षय कुमार आगामी 11 अगस्त को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के प्रमोशन के लिए शुक्रवार सुबह 11 बजे इंदौर पहुंचे। उनके साथ फिल्म में उनकी बहनों का किरदार निभाने वाली चारों अभिनेत्रियां और निर्देशक आनंद एल. राय भी यहां आए। एक निजी कॉलेज में फिल्म प्रमोशन के बाद फिल्म के कलाकार मीडिया से भी रुबरू हुए।

इसके बाद अक्षय कुमार दोपहर में खाने-पीने की सामग्री के लिए शहर के प्रसिद्ध मार्केट 56 दुकान पहुंचे। यहां वे तय समय से देरी से आए थे, लेकिन अपने पसंदीदा अभिनेता की एक झलक पाने के लिए फैन्स तीन घंटे तक इंतजार करते रहे। ठीक 3.30 बजे अक्षय 56 दुकान पहुंचे, लेकिन भारी भीड़ देख कर कार से ही प्रशंसकों का अभिवादन करते हुए वापस एयरपोर्ट निकल गए। व्यापारियों ने उन्हें 56 की मिठाई और नमकीन भी दिए।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि फिट रहने के लिए अपने रूटीन को फॉलो करे। सबसे पहले अपनी डाइट को नियमित करें। फिट रहने का इससे अच्छा तरीका कुछ नहीं हो सकता। मैं आज इतना फिट इसलिए हूं कि समय पर खाना, एक्सरसाइज और खुश रहना। ये मेरे मूल मंत्र हैं। जिन्हें जिंदगी में हर हाल में फॉलो करता हूं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)