Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़फिल्म की शूटिंग करने छत्तीसगढ़ आएंगे अक्षय-परिणीति, इस हादसे पर बनेगी फिल्म

फिल्म की शूटिंग करने छत्तीसगढ़ आएंगे अक्षय-परिणीति, इस हादसे पर बनेगी फिल्म

रायपुर:  अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म की शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और कोरबा में लोकेशन की तलाश की जा रही है। आपको बता दे कि फिल्म की शूटिंग अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा सितंबर महीने से छत्तीसगढ़ में शुरू करेंगे।

ये भी पढ़ें..काजल अग्रवाल ने दिखाई बेटे की पहली झलक, पोस्ट शेयर कर कहा-मेरे दिल का एक टुकड़ा..

रानीगंज कोयला खदान हादसे पर बनेगी फिल्म

इस फिल्म का कथानक वर्ष 1989 में पश्चिम बंगाल स्थित रानीगंज कोयला खदान हादसे के ऊपर बनाया जा रहा है। रायगढ़ और कोरबा में फिल्म के शूटिंग के लिहाज से मुफीद लोकेशन है। इस फिल्म के निर्देशक रुस्तम फेम टीनू सुरेश देसाई हैं।

जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाएंगे अक्षय

रानीगंज कोयला खदान हादसे में अमृतसर में रहने वाले खदान के चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने बाढ़ में फंसे 65 खदान मजदूरों की जान बचाई थी। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाएंगे। बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा ने फिल्म केसरी में एक साथ स्क्रीन शेयर किया था।

लोकेशन की तलाश कर रही टीम

प्रदेश के रायगढ़ और कोरबा में फिल्म की शूटिंग का लोकेशन ढूंढने के लिए निर्देशक टीनू सुरेश देसाई और डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी असीम मिश्रा के साथ 12 सदस्यों का क्रू रायगढ़ और कोरबा में लोकेशन की तलाश कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें