Yoga Day पर अक्षरा सिंह ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, चक्रासन करती आईं नजर एक्ट्रेस

0
28
Akshara Singh

International Yoga Day, मुंबई: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ( Akshara Singh) ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर चक्रासन करते हुए अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है। फोटो में वह ब्लैक टाइट्स और मैचिंग टॉप में नजर आ रही हैं। वह पार्क में धनुरासन करती दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने हिंदी में कैप्शन लिखा, “करिए योग, रहिए निरोग…अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।”

बोल्ड मेकअप के साथ बेहद ग्लैमरस लग रही अक्षरा

एक अन्य इंस्टाग्राम पोस्ट में अक्षरा ( Akshara Singh) ने अपना क्लोजअप शॉट शेयर किया है, जिसमें उनका मेकअप और हेयरस्टाइल बेहद हॉट लग रहा है। फोटो में उन्होंने व्हाइट कलर का आउटफिट पहना हुआ है। बोल्ड मेकअप के साथ वह बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। उन्होंने अपने बाल खुले छोड़े हुए हैं। वह कैमरे की तरफ देखकर पोज दे रही हैं।

पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कैच योर आई…” इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट किया, “शानदार.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आप साउथ की हीरोइन जैसी लग रही हैं…भोजपुरी शेरनी।” अक्षरा इससे पहले सिंगर मनकीरत औलाख के साथ पंजाबी म्यूजिक वीडियो ‘डिफेंडर’ में नजर आई थीं। इस गाने को मनकीरत, रेणुका पंवार और शेव ने गाया है।

ये भी पढ़ेंः- सोनाक्षी-जहीर की शादी से पहले होने वाले दामाद से मिले शत्रुघ्न सिन्हा, खुशी से लगाया गले

 Akshara Singh ने 2010 में की थी करियर की शुरुआत

उन्होंने 2010 में रवि किशन की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2011 में वह पारिवारिक ड्रामा ‘प्राण जाए पर वचन न जाए’ में नजर आईं। अक्षरा ने पवन सिंह और खेसारी लाल जैसे भोजपुरी सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया है। उन्होंने ‘सत्यमेव जयते’, ‘सौगंध गंगा मैया के’, ‘सत्या’, ‘तबादला’, ‘धड़कन’ जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया है। अक्षरा ऐतिहासिक ड्रामा ‘पोरस’ का भी हिस्सा रही हैं, जिसमें उन्होंने महारानी कदिका की भूमिका निभाई थी।

भोजपुरी के अलावा उन्होंने हिंदी टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। वह 2015 में ‘काला टीका’ और ‘सर्विस वाली बहू’ में नजर आईं। उन्होंने महाकाव्य ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में गांधारी की भूमिका निभाई। वह विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी बतौर प्रतियोगी नजर आईं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)