Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशAsad Encounter पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, बोले- भाजपा भाईचारे के...

Asad Encounter पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, बोले- भाजपा भाईचारे के खिलाफ..

akhilesh-yadav

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और गुलाम के एनकाउंटर को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा कि झूठे एनकाउंटर कर भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।

ये भी पढ़ें..Umesh Pal Murdur Case: अतीक-अशरफ को कोर्ट ने सात दिन की…

ज्ञात हो कि उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपति माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। असद के साथ उसका साथी गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया है। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। इस दौरान पुलसि ने अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें