प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

‘अखिलेश यादव करते हैं परिवारवाद की राजनीति’, भूपेंद्र चौधरी का सपा प्रमुख पर पलटवार

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव केवल एक जाति के बारे में और उस जाति में भी परिवार की राजनीति करते हैं। भाजपा सबका साथ सबका विकास के आधार पर कार्य करती है। भाजपा की योगी सरकार ने आयोग का गठन कर दिया है। आयोग की रिपोर्ट आने के बाद हम तत्काल चुनाव में जाएंगे। दुनिया की कोई भी ताकत पिछड़ों को आरक्षण देने से नहीं रोक सकती।

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गुरुवार को कहा कि अखिलेश यादव का एजेंडा है कि वह पिछड़ों में अपने परिवार और जाति को देखते हैं। वह पिछड़ा विरोधी हैं। उन्होंने सिर्फ परिवार का विकास किया है। हमारी सरकार ने निकाय चुनाव को लेकर आयोग का गठन किया है। हम बिना पिछड़ों के चुनाव नहीं कराएंगे। देश के प्रधानमंत्री का संकल्प है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास। हम सबको आश्वास्त कर चुके हैं। पिछड़े वर्ग के आरक्षण के बिना चुनाव नहीं होगा। जनता ने इन लोगों को नकार दिया है। वे लोग (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव) घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। लोगों को गुमराह कर रहे हैं। दुनिया की कोई भी ताकत पिछड़ों को आरक्षण नहीं रोक सकती।

ये भी पढ़ें..विमान खरीदने के निर्णय पर बिहार में गर्मायी सियासत, सीएम नीतीश...

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता ने इन्हें नकार दिया है। ऐसे में विपक्ष लोगों को गुमराह करके अपना एजेण्डा सेट करना चाहता है। मै बहुत जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि चुनाव को लेकर अदालत में कौन गया ? चुनाव टालने की साजिश किसकी थी ? इसका भी आंकलन होना चाहिए। चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी और सरकार विधि सम्मत कार्यवाही के साथ चुनाव सम्पन्न कराने को संकल्पित है। सभी वर्गों के लिए संविधान प्रदत्त व्यवस्था के तहत आरक्षण देते हुए चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि समाज वादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस करके भाजपा को पिछड़ा और दलित विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा पिछड़ों का आरक्षण समाप्त करना चाह रही है। उसके बाद वह दलितों का आरक्षण खत्म करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)