Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसपा प्रमुख अखिलेश यादव का दावा, बोले-निकाय चुनाव में हार रही है...

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का दावा, बोले-निकाय चुनाव में हार रही है भाजपा

akhilesh-yadav-in-kanpur

कानपुर देहातः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व प्रदेश सचिव स्व.सुखदेव पाल (मुन्ना पाल) की मूर्ति का अनावरण करने के लिए शनिवार को जनपद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में सरकार की नीतियों और उनकी कार गुजारी पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि भाजपा निकाय चुनाव में हार रही है, फिर चाहे वो प्रशासन की कोई भी ताकत लगा ले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया था। इसके बाद भी न तो नगरीय निकाय क्षेत्रों में स्वच्छता का स्तर बदला है और न ही सरकार की नियत साफ हुई है। हाउस टैक्स, पानी का टैक्स की मार लोगों पर पड़ रही है। बावजूद इसके सरकार ने लोगों की न तो कोई सुध ली और न ही कोई राहत दी है। आवारा मवेशियों पर भी अखिलेश ने सरकार को घेरते हुए कहा कि जैसे मैंने लायन सफारी बनाई थी वैसे ही अब बीजेपी सरकार सांड सफारी बनाएगी और बहुत ही जल्द इसका प्रचार करेगी।

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि न तो यह लोग बेरोजगारी पर बात करते हैं और न ही महंगाई पर, भाजपा का दावा है प्रति 100 में से महज चार लोग ही बेरोजगार हैं। ये दावा लोगों के साथ धोखा है, प्रति व्यक्ति आय दोगुनी करने दावा जो लगातार सरकार कर रही है वह भी सही नहीं है। वह कहते हैं कि प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है। वहीं, इन्वेस्टर समिट पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा कहती है कि एक ट्रिलियन डॉलर इकोनामी होगी, लेकिन वन ट्रिलियन इकोनामी के लिए 34 फीसदी ग्रोथ रेट चाहिए, जो पैसा सरकार को लाना था । निवेश के लिए वह आया नहीं इनके दावे सभी झूठे हैं। अपने झूठे दावों को साबित करने के लिए यह अमेरिका से 200 करोड़ में कंपनिया लाए हैं, जिससे बीजेपी अपने झूठ को सच बता सके। अखिलेश यादव ने कानपुर नगर में हुए अग्निकांड में व्यापारियों की मदद के लिए सरकार से मांग की है।

ये भी पढ़ें..Prayagraj: नेहरू कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, 30 दुकानें जलकर हुई…

वहीं अखिलेश यादव ने उपचुनाव में आजम खान की बहू को टिकट देकर चुनाव लड़ाने की बात पर कहा कि पहले चुनाव की तारीख तय हो उसके बाद यह डिसाइड किया जाएगा कि किसको चुनाव में लड़ाना है। अशरफ के एनकाउंटर के बयान पर सरकार को घेरते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार इस केस को इसलिए चलाना चाहती है कि वह अपना लक्ष्य निर्धारित कर चुकी है और हिंदू मुस्लिम की राजनीति करना चाह रही है। अखिलेश यादव से काशी राम की मूर्ति के अनावरण के सवाल पर अखिलेश ने बसपा पर निशाना साधा और कहा कि नेताजी और काशीराम ने इटावा में एक साथ मिलकर एक रणनीति तय की थी और एक नई सियासत को जन्म दिया था। वही चुनाव से पहले ओबीसी के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी कभी भी ओबीसी को सम्मान नहीं दे सकती है बीजेपी ओबीसी की दुश्मन है। वहीं बीजेपी रामराज की बात कर रही है तो फिर जाति जनगणना क्यों नहीं कर रही है। 2024 लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा कि यूपी से बीजेपी हार कर जाएगी और लोकसभा में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें