लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (bjp) की वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री स्वाती सिंह (Swati Singh) ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की राजनीति की सुई नंदी पर आकर अटक गई है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गोसंरक्षण केंद्रों की स्थापना की है। स्विट्जरलैंड की तर्ज पर लखनऊ में आधुनिक गोशाला बनाने जा रही है। सपा नेता नंदी की झूठी चिंता करना छोड़ दें।
बूचड़खानों के लिए अधिक चिंता
दरअसल, अखिलेश यादव ने गुरूवार को एक्स पर नंदी की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनामी बनाने का यही एक रास्ता बचा है। इसका जवाब देते हुए भाजपा नेत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने शासन काल में गोहत्या की खुली छूट दे रखी थी। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनते ही अवैध बूचड़खाने और मांस की दुकानें तत्काल बंद कराई गईं। स्वाती सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव नंदी और गायों के लिए नहीं बल्कि बंद बूचड़खानों के लिए अधिक चिंताग्रस्त हैं।
गोशाला आधुनिक बनाने का काम तेज
पूर्व मंत्री स्वाती सिंह ने कहा कि निराश्रित गोवंश के लिए योगी सरकार राज्य में विशेष अभियान भी चला रही है। प्रदेश सरकार ने निराश्रित गोवंश के लिए गोसंरक्षण केंद्रों की स्थापना के साथ उनके भरण-पोषण के भी पर्याप्त इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही गोसंरक्षण केंद्रों पर नंदी के लिए अलग शेड की भी व्यवस्था की जा रही है। इसलिए अखिलेश यादव को नंदी की झूठी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
यह भी पढ़ेंः-बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह बने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष, अनीता को दी शिकस्त
स्वाती सिंह ने कहा कि योगी सरकार स्विट्जरलैंड की तर्ज पर राजधानी लखनऊ में भव्य और आधुनिक गोशाला बनाने जा रही है। प्रदेश सरकार की गो पर्यटन नीति के तहत 10 हेक्टेयर भूमि पर इसका विकास किया जाएगा। गोशाला को गो तीर्थाटन केंद्र के तौर पर विकसित किया जाएगा।
रिपोर्ट- पंकज पाण्डेय, लखनऊ
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)