प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

चाचा शिवपाल से गिले-शिकवे मिटाने में जुटे अखिलेश, सैफई में डिम्पल के साथ मांगा आशीर्वाद

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर परिवार के बीच दूरियों को दरकिनार करते हुए घर के बड़ों के साथ होने की बात कही है। उन्होंने अपने चाचा व प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव के सैफई स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात के बाद ट्वीट कर लिखा है कि नेताजी और घर के बड़ों के साथ-साथ मैनपुरी की जनता का आशीर्वाद साथ है। सियासी गलियारे में उनकी इस मुलाकात को शिवपाल के साथ दूरी कम करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से चाचा शिवपाल के साथ मुलाकात की फोटो साझा की है। इसमें मैनपुरी की उम्मीदवार डिम्पल यादव के अलावा आदित्य यादव भी साथ हैं। इस मुलाकात के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि नेताजी और घर के बड़ों के साथ-साथ मैनपुरी की जनता का भी आशीर्वाद साथ है। सूत्रों की मानें तो अखिलेश ने इस मुलाकात के दौरान चाचा शिवपाल से बहू डिम्पल के लिए चुनाव प्रचार और जीत की रणनीति पर चर्चा की है। चाचा ने भी पुराने गिले-शिकवे भुलाकर भतीजे व बहू को चुनाव में भारी अंतर से जीत दिलाने का भरोसा दिलाया है।

ये भी पढ़ें..PAKW vs IREW T20: पाकिस्तान को उन्हीं की सरजमीं पर हराकर...

उल्लेखनीय है कि सैफई में गुरुवार को चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात करने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके आवास पहुंचे। उन्होंने मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी के तौर पर खड़ी अपनी पत्नी डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार का आशीर्वाद मांगा। सपा अध्यक्ष ने शिवपाल यादव से 45 मिनट से अधिक मुलाकात कर चर्चा की। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों के बीच पुराने संबंधों में चली आ रही खटास दूर होगी। समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव को मैनपुरी लोकसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारक बनाया है। अब उनका आशीर्वाद लेकर जनता के बीच जाने की तैयारी है। अखिलेश यादव नहीं चाहते कि परिवार का झगड़ा जनता के बीच जाए।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…