आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा में जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति की शराब की ओवरडोज लेने से मौत हो गई । दरअसल 45 वर्षीय जय सिंह नामक एक शख्स को उसके दो दोस्तों ने 10 मिनट में 3 क्वार्टर देसी शराब पीने की चुनौती दी थी। शर्त के मुताबिक जय सिंह शराब पीता चला गया। इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई और शराब के ओवरडोज से उसकी मौत हो गई। इस घटना का दुखद पहलू ये है कि जिन दोस्तों ने ये शर्त लगाई थी वो उसकी मौत के बाद मदद करने के बजाए उसके 60 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक ताजगंज के गांव धांधूपुरा का रहने वाला है और वो अपने ई-रिक्शा की किस्त जमा करने के लिए घर से निकले थे। बताया जा रहा है कि जय सिंह के पास 60 हजार रुपये थे। लेकिन रास्ते में उसके दो दोस्त भोला और केशव मिल गए, सभी ने बैठकर पहले शराब पी फिर बातों-बातों में शर्त लग गई कि क्या वो 10 मिनट में 3 क्वार्टर शराब पी सकता है? अगर वो ऐसा कर पाया तो शराब का पैसा वो लोग देंगे, जयसिंह दोस्तों की बातों से जोश में आ गया। फिर खुले बोतल के ढक्कन और एक के बाद एक वो शराब के 3 क्वार्टर गटक गया।
जिसके बाद जयसिंह सिंह को उनके 16 वर्षीय बेटे करण ने शिल्पग्राम के पास सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पाया था। शुरूआत में उन्हें निजी अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन इलाज करने से इनकार कर दिया। बाद में एसएन मेडिकल कॉलेज में जय को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस दोनों दोस्तों भोला और केशव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जय सिंह के 4 नाबालिग बच्चे हैं, जिनमें 3 बेटे और एक बेटी है।
वहीं इस मामले में ताजगंज थाने के SHO बहादुर सिंह ने बताया कि भोला और केशव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कहा कि वे जय के साथ 8 फरवरी को शिल्पग्राम पार्किंग के पास शराब पीने के लिए मिले थे। उधर जय के भाई सुखबीर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भोला और केशव मेरे भाई के साथ 10 साल से अधिक समय से दोस्त थे। उन्होंने मेरे भाई की बिगड़ती सेहत के बारे में हमें नहीं बताया और 60 हजार रुपए लेने के बाद उसे मरने के लिए छोड़ दिया, जिसे वह ई-रिक्शा की किस्त चुकाने के लिए ले जा रहा था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)