प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

महापौर की सख्ती के बाद हरकत में आया नगर निगम, बालू अड्डा में जल्द बिछेगी नई पाइप लाइन

लखनऊः राजधानी के बालू अड्डा में गंदे पानी की सप्लाई से दो बच्चों की मौत और डायरिया के शिकार हुए 44 लोगों के भर्ती होने के बाद महापौर संयुक्ता भाटिया ने वहां डेरा डाल दिया है। बुधवार को महापौर ने जल संस्थान के मुख्य प्रबंधक महेश, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के साथ दो घंटे बालू अड्डा में रहकर लोगों की समस्याएं सुनी। महापौर संयुक्ता भाटिया ने स्थानीय लोगों को बताया कि बालू अड्डा में जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है, वह निरंतर आती रहेंगी। खराब जलापूर्ति से हुई घटना को देखते हुए बालू अड्डा में नई पाइप बिछाने का कार्य कराया जाएगा। पाइप लाइन बिछने का कार्य जल्द ही पूरा करा के स्वच्छ जलापूर्ति भी करायी जाएगी।

उन्होंने बताया कि बालू अड्डा के लोगों की समस्याओं को देखते हुए तत्काल जल संस्थान के पानी के टैंकरों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे जलापूर्ति की समस्या को दूर किया जा सके। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए सफाई करायी गयी है और कूड़ेदानों को रखवाया गया है। महापौर संयुक्ता भाटिया ने बालू अड्डा से निकलकर सिविल अस्पताल जाकर भर्ती लोगों की स्वास्थ्य की जानकारी ली। महापौर के जाने के बाद लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी बालू अड्डा पहुंचे।

यह भी पढ़ें-यूपी में अब एक ही दिन रहेगी बंदी, नाइट कर्फ्यू की...

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बीमार लोगों के स्वास्थ्य प्रशिक्षण करने और ज्यादा बीमार होने पर सिविल अस्पताल भर्ती कराने के निर्देश दिए। अभिषेक प्रकाश ने स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए भी कहा। बता दें कि बालू अड्डा में खराब जलापूर्ति से एक वर्ष की मासूम बच्ची और कानपुर से आए एक परिवार के बच्चे की मौत हो गयी थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक एवं मंत्री ब्रजेश पाठक ने बालू अड्डा पहुंचकर लोगों का कुशलक्षेम जाना था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)