152 दिन बाद फिर बिगड़ने लगे हालात, एक दिन में आए 53 हजार से ज्यादा केस

39

नई दिल्लीः देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में एक बार फिर 50 हजार के पार हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 हजार 476 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,17,87,534 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 251 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,60,692 तक पहुंच गई है।

गुरुवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 3,95,192 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,12,31,650 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 95.28 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 24 मार्च को 10,65,021 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 23,75,03,882 टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः-इतिहास के पन्नों में 25 मार्चः पहली बार छापा था विज्ञापन, ओलंपिक खेलों की हुई शुरुआत

संक्रमण: 15 फरवरी के बाद से बिगड़े हालात
आंकड़े बताते हैं कि भारत में 15 फरवरी के बाद ही कोरोना की दूसरी लहर प्रभावी हुई। हफ्ता-दर-हफ्ता केस बढ़ते गए। जहां 1 से 7 फरवरी के बीच 80,180 केस सामने आए थे, वहीं 15-21 फरवरी के बीच 86, 711 नए केस सामने आए। इसके अगले हफ्ते में नए केस के आंकड़े ने एक लाख का आंकड़ा पार किया और 15-21 मार्च के बीच दो लाख का आंकड़ा भी पार कर लिया है। कोरोना की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी इस दौरान बढ़ता गया। 15-21 मार्च के बीच मौतों ने 1, 000 का आंकड़ा पार किया और पिछले हफ्ते के मुकाबले 34.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की।