Featured दुनिया

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही, 2000 लोगों की मौत

काबुल: 24 घंटे पहले शनिवार को आए भूकंप ने पश्चिमी अफगानिस्तान (Afghanistan Earthquake) में भारी तबाही मचाई है। भूकंप से हेरात प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी साझा की गई है। देश के राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण ने मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। तालिबान प्रवक्ता के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि अफगानिस्तान के पश्चिम में आए शक्तिशाली भूकंप (Afghanistan Earthquake) में लगभग 2,000 लोग मारे गए हैं। सबसे ज्यादा तबाही ईरान सीमा के पास हुई है। लोग अभी भी मलबे के ढेर में फंसे हुए हैं। अफगानिस्तान के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, सबसे पहले शनिवार दोपहर 12:11 बजे रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप (Afghanistan Earthquake) आया। इसके बाद 12:19 बजे 5.6 तीव्रता का भूकंप आया और 12.42 बजे तीसरा भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 दर्ज की गई। ये भी पढ़ें..Afghanistan Earthquake: लगातार भूकंप के 4 झटकों से कांपी अफगानिस्तान की धरती, कई देशों तक असर अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हेरात से 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था। रात 11 बजे से एक बजे के बीच 4.6 से 6.3 तीव्रता के कुल झटके आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हजारों लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया है। दूरदराज के इलाकों से नुकसान की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इस दौरान हजारों घरों के जमींदोज होने की आशंका है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)