NZ vs AFG : अफगानिस्तान ने कर दिया बड़ा ‘खेला’, न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास

9
afg-vs-nz-t20-world-cup-afghanistan-beat-new-zealand

NZ vs AFG, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा वैसे-वैसे रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। शुरुआती मुकाबलों में ही कुछ ऐसी टीमें सामने आईं, जिन्हें बड़ी टीमों ने हरा दिया। जिसे देखकर हर कोई हैरान है।  टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक तीन बड़े उलटफेर हो चुके है। टी20 विश्व कप 2024 का तीसरा उलटफेर अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर किया। इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तान और कनाडा ने आयरलैंड को हराकर दो उलटफेर किए थे।

राशिद-फारूकी की फिरकी में फंसी न्यूज़ीलैंड 

टी20 विश्व कप के ग्रुप सी मुकाबले में अफगानिस्तान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड को 84 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 159 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया और फिर न्यूज़ीलैंड को 15.2 ओवर में मात्र 75 रनों पर ही समेट दिया। अफगानिस्तान के लिए स्टार ऑलरांडर राशिद खान और फ़ज़लहक फारूकी ने चार-चार विकेट लेकर न्यूज़ीलैंड को करारी शिकस्त दी। अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड पर ये ऐतिहासिक जीत है। यह पहली बार है जब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया हो।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने कई गलतियां कीं। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने इन गलतियों का पूरा फायदा उठाया और टीम को ठोस शुरुआत दी। रहमानुल्लाह गुरबाज ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। गुरबाज ने 56 गेंदों में 80 रनों की धुआंधार पारी खेली। जबकि इब्राहिम जादरान ने 41 गेंदों में 44 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया।

ये भी पढ़ेंः- USA vs PAK: अमेरिका से मिली शर्मनाक हार के बाद छलका Babar Azam का दर्द, इन पर फोड़ा ठीकरा

NZ vs AFG:75 रनों पर सिमट गई न्यूजीलैंड की टीम

अफगानिस्तान 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 160 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। वहीं 160 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी लाइनअप अफगानिस्तान के गेंदबाजों के दबाव में ढह गई। फजलहक फारूकी ने सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुए 3.2 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। फारूकी ने फिन एलन, डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल के विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी।

इसके बाद राशिद खान ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को अपनी पहली ही गेंद पर आउट करके विपक्ष की बची हुई उम्मीदों को खत्म कर दिया। राशिद ने अपने अपने चार ओवरों के विनाशकारी स्पेल में 17 रन देकर चार विकेट झटके। अफगान गेंदबाजों के खतनाक गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड पूरी टीम 75 रनों पर ही समेट गई। न्यूजीलैंड के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)