Bhopal News : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक महिला कॉन्स्टेबल को पुलिस की वर्दी में एक निजी कोचिंग संस्थान का विज्ञापन करना महंगा पड़ गया। विज्ञापन का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने महिला कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई करते हुए महिला कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया।
महिला कॉन्स्टेबल को किया गया निलंबित
दरअसल, शुक्रवार देर शाम को एमपी युवा शक्ति नाम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स अकाउंट से विज्ञापन का वीडियो शेयर किया गया। इसमें अनिष्का रावत इंदौर के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट का विज्ञापन करती दिख रही है। कैप्शन लिखा है कि ‘अब खाकी वर्दी का काम चौराहे पर ड्यूटी देना ही नहीं, बल्कि प्राइवेट कोचिंग क्लास का प्रमोशन करना भी है। यूजर ने इस वीडियो को पुलिस मुख्यालय भोपाल और रतलाम पुलिस अधीक्षक को भी टैग किया गया है। वीडियो के ऊपर यह भी लिखा है कि,अब खाकी वर्दी का काम भी ड्यूटी करते हुए कोर्स बेचना रह गया।
Bhopal News: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, एक युवती ड्यूटी पर तैनात महिला कॉन्स्टेबल अनिष्का रावत मीणा के पास आती है। युवती कहती है, ‘हैलो मैम, आपके चैनल को बहुत टाइम से फॉलो कर रही हूं। मुझे आपके जैसे बनना है। मैम में पुलिस की तैयारी करना चाहती हूं। आपने कहां से तैयारी की है। अनिष्का कहती है, ‘मैंने तो इंदौर की प्राइवेट कोचिंग से तैयारी की है। मैं अभी भी MPSI की तैयारी वहां से ऑनलाइन कर रही हूं। यदि आपको भी तैयारी करना है, तो उनका यूट्यूब चैनल चेक कर सकती हैं। अभी तो अगस्त महीना चल रहा है। ऑनलाइन कोर्सेस में ऑफर भी हैं। महिला सुपरवाइजर, व्यापमं की तैयारी कर सकती हैं। अच्छे कंटेट मिलेंगे टीचर भी अच्छे हैं।
ये भी पढ़ें: Gurugram: Ambience Mall को बम से उड़ाने की धमकी, ग्राहकों और स्टाफ में डर का माहौल
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने एक्स पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक महिला आरक्षक द्वारा वर्दी में निजी कोचिंग संस्थान का प्रचार करना संज्ञान में आया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है। विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है।