बरेली : आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा (Maulana Taukir Raza) के जुमे की नमाज के बाद सामूहिक गिरफ्तारी के एलान से पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस्लामिया ग्राउंड के साथ-साथ मौलाना के आवास समेत मुख्य मार्गों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
स्कूलों में आधे दिन की छुट्टी देकर बच्चों को घर भेज दिया गया है। शहर के मध्य स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर बसों की आवाजाही बंद कर दी गई है। बसें बाहर से निकाली जा रही हैं। मौलाना ने देश और ज्ञानवापी व मथुरा के धार्मिक स्थलों पर नफरत का माहौल पैदा करने को लेकर दिए गए आदेशों पर असहमति जताते हुए सामूहिक गिरफ्तारियों का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ेंः-मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद बिगड़ी 5 मरीजों की हालत, अस्पताल में भर्ती
कहा- सुप्रीम कोर्ट के अधिकारों का हनन
शुक्रवार की नमाज में जाने से पहले आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने तीखे बयान दिए। कहा, सुप्रीम कोर्ट के अधिकारों का हनन हो रहा है। अगर कोई अपराधी है तो उसके घर, मदरसे और मस्जिद पर बुलडोजर क्यों चलाया जा रहा है। इसका विरोध करेंगे। कहा, हम अपनी सुरक्षा खुद करेंगे, हमें ऐसा करने का अधिकार है। अगर कोई हम पर हमला करेगा तो हम उसे जान से मार देंगे। कहा, पुलिस और हिंदुत्ववादी पार्टियां देश को बर्बाद कर रही हैं। इसके खिलाफ बरेली से एक अभियान शुरू किया जा रहा है जो पूरे देश में चलाया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)