यमुनानगरः शुक्रवार दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले को 24 घंटे में सुलझा लिया। दोनों लुटेरों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस की पूछताछ में दोनों बदमाशों से 5 अन्य वारदातों का भी खुलासा हुआ है। शहर यमुनानगर पुलिस थाना प्रभारी कमलदीप ने बताया कि पांसरा रेलवे फाटक के पास दोनों को पकड़ा है।
पूछताछ में जिनकी पहचान रामपुर माजरा निवासी नवनीत कांबोज व छोटी लाइन पेपर मिल गेट निवासी अभिषेक मिश्रा के नाम से हुई। आरोपियों ने सभी वारदात आरोपी नवनीत की बाइक पर की। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि आरोपियों ने कल महिंद्रा पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के बहाने आ कर लूट की थी और पंप पर सेल्समैन से सात हज़ार रुपये छीन कर फरार हो गए थे। इसके अलावा 7 जून को जंगला वाली माता के पास पैदल जा रही एक महिला से पर्स की झपटमारी की थी। उसी दिन छोटी लाइन पर प्रीत मोहन नामक युवक की मां पैदल जा रही थी उस से भी पर्स छीन लिया।
8 जून को महिंद्रा पेट्रोल पंप पर लूट करने के बाद आरोपी नवनीत ने अभिषेक को घर छोड़ दिया और जाते टाइम सावन पूरी पीर बाबा के नजदीक छोटी लाइन से पैदल जा रही है युवती से मोबाइल छीनने की कोशिश की। इसके अलावा दोनों आरोपियों ने 2020 में जठलाना के नजदीक पेट्रोल पंप पर भी लूट कर चुके हैं। फिलहाल पुलिस को उम्मीद है कि आगे की पूछताछ में आरोपी कई वारदातों का और खुलासा कर सकते हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…