Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशHimachal के लाहौल स्पीति में सेना का सामान ले रहा ट्रक खाई...

Himachal के लाहौल स्पीति में सेना का सामान ले रहा ट्रक खाई में गिरा, तीन की मौत

कुल्लू : जनजातीय जिला लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सड़क दुर्घटना बुधवार को उस दौरान हुई जब एक ट्रक एचपी 72 – 8299 मनाली-लेह हाईवे पर जा रहा था। ट्रक जब दारचा – सरचू मार्ग पर स्थित दीपक ताल लेक के समीप पहुंचा तो ट्रक चालक ट्रक से अपना नियंत्रण खो बैठा तथा ट्रक सड़क से खाई की तरफ लुढ़क गया।

ये भी पढ़ें..याकूब कुरैशी की 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क, पूर्व…

बीआरओ द्वारा दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई तथा पुलिस टीम सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को आर्मी एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल केलांग पहुंचाया गया। जहां तीन व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया गया तथा गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है। यह ट्रक सेना का सामान लेकर लेह जा रहा था।

पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) मानव वर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में आकाश दीप (21) पुत्र रमणीक निवासी भंजल, जिला बिलासपुर, नीरज चौधरी (27) पुत्र बलबीर सिंह निवासी भगतपुर, बिलासपुर तथा नीरज चौधरी (27) पुत्र प्रेम सिंह वार्ड नंबर 5 मंगू मीरा अमरोह होशियारपुर पंजाब की मौत हुई है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों में अकबर (24), दीपक (26) व जितेन्द्र कुमार (27) शामिल हैं। पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें