कोडरमा: एंटी करप्शन ब्यूरो हजारीबाग की टीम ने डोमचांच थाना के एएसआई को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है। एसीबी टीम ने शिकायत सही मिलने पर जाल बिछाया और गुरुवार को एएसआई को रकम लेते धर दबोचा। एसीबी की टीम आरोपित एएसआई रंजीत कुमार झा को प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग लेकर गयी है।
एसीबी ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि शिकायतकर्ता डोमचांच निवासी नीलेश कुमार है। नीलेश कुमार की पत्नी ने हिमांशु कुमार व अन्य पर 64/21 मामला दर्ज कराया था, जबकि हिमांशु कुमार ने भी 65/21 मामला दर्ज कराया था। दोनो कांड के आईओ रंजीत कुमार झा थे। मामले को लेकर एएसआई रंजीत झा नीलेश कुमार से मिलकर केस में डायरी लिखने और जमानत में मदद दिलाने के एवज में 15 हजार रुपये घूस मांगा था।
यह भी पढ़ेंः-58 लाख राशन कार्डधारियों को एक-एक साड़ी, धोती-लुंगी देगी राज्य सरकार
बताया गया है कि मामले में नीलेश ने एसीबी को लिखित आवेदन दिया। इसके बाद एसीबी ने 18 अगस्त को 3/21 कांड दर्ज किया। एसीबी हजारीबाग की टीम ने 19 अगस्त को डोमचांच में पदस्थापित एएसआई रंजीत कुमार झा पुत्र गौरीशंकर झा निवासी सुदामडीह को रंगे हाथों 10 हजार रुपये के साथ पकड़ा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)