चंडीगढ़ः हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुरुक्षेत्र जिले के बाबैन गांव के सरपंच को पुलिस के एएसआई के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। इसके साथ ही एएसआई को भी गिरफ्तार किया गया है।
ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि बिचौलिए की भूमिका में गिरफ्तार सरपंच की पहचान संजीव कुमार उर्फ गोल्डी के रूप में हुई है, जबकि एएसआई की पहचान जसविंदर सिंह के रूप में हुई है। कुरुक्षेत्र के बाबैन निवासी एक महिला की शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-मेटा ने होराइजन वर्ल्ड्स में ‘मेंबर्स-ऑनली वर्ल्ड्स’ का बीटा टेस्ट किया शुरू
शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क कर आरोप लगाया कि बाबैन थाने में दर्ज एक मामले में एएसआई जसविंदर सिंह सरपंच के माध्यम से पुलिस उसके भतीजों को गिरफ्तार नहीं करने के एवज में 30 हजार रुपये की रिश्वत मांग रही थी। इस मामले में आरोपी ने पहले 10 हजार रुपये लिए थे।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने तथ्यों की जांच के बाद छापेमारी दल का गठन किया और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपी सरपंच को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ एसीबी थाना अम्बाला में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)