Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डबेटी Ira Khan की शादी की तैयारियों में जुटे Aamir Khan, सोशल...

बेटी Ira Khan की शादी की तैयारियों में जुटे Aamir Khan, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Aamir Khan: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान ने बीते दिन नुपुर शिखरे के साथ कोर्ट मैरिज की थी। कोर्ट मैरिज के बाद इरा खान (Ira Khan) की डेस्टिनेशन वेडिंग 6 से 10 जनवरी तक उदयपुर के ताज लेक पैलेस में होने वाली है। शुक्रवार को कपल समेत उनके करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गए हैं। दोस्तों और फैमिली मेंबर्स ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर दिया है।

उदयपुर पहुंचा नुपुर और इरा का परिवार

बता दें कि, नुपुर शिखरे और इरा खान की शादी राजस्थान के उदयपुर के ताज लेक पैलेस में होने वाली है। यहां पर पूरा परिवार पहुंच गया है और वहां पहुंचकर इरा खान की सास प्रीतम शिखरे और कजिन जायन ने लोकल कलाकाराें के साथ फिल्म पीके के गाने पर खूब डांस किया है। इस दौरान इरा अपने फोन से वीडियो रिकॉर्ड करती दिखाई दे रही है। वहीं शाम को भी परिवार ने लोकल आर्टिस्ट्स के साथ खूब एन्जॉय कर रही है।

​बेटी की शादी में ​​बिजी Aamir Khan

वहीं अभिनेता आमिर खान भी अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वो तैयारियों में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। अभिनेता ने अपनी बेटी की शादी में सभी परंपराओं और रीति रिवाजों को उसी तरह मनाएंगे जिस तरह दूल्हे का परिवार चाहता है। आमिर खान ने शगुन की मेहंदी और हल्दी समारोह दूल्हे के परिवार के साथ मिलकर मनाने का फैसला किया है। उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि, उनके परिवार की महिलाएं शिखरे महिलाओं की तरह ही पारंपरिक नौवारी साड़ी पहनें।

ये भी पढ़ें: Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: चर्चा में इरा-नुपूर का वेडिंग लुक, ट्रोलर्स बोलें- डिजाइनर कौन हैं?

ये कपल 8 जनवरी को पारंपरिक महाराष्ट्रीयन रीति रिवाजों से शादी करने वाला है। शादी के बाद दोनों मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देने वाले हैं। इस वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकर एंट्री करने वाले हैं। जिसमे सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन के साथ फिल्मी जगत से कई बड़े सेलिब्रिटीज पहुंच सकती हैं।​​​​​​​

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें