Home मनोरंजन Salman Khan की लव लाइफ पर Amir Khan ने तोड़ी चुप्पी

Salman Khan की लव लाइफ पर Amir Khan ने तोड़ी चुप्पी

Amir Khan

Mumbai News : आमिर खान ( Amir Khan) को 60 वर्ष की आयु में तीसरी बार प्यार हो गया है। दूसरी पत्नी किरण राव से अलग होने के कुछ ही वर्षों बाद आमिर को उनकी ‘गौरी’ मिल गई है। अपने जन्मदिन पर अभिनेता ने अपनी प्रेमिका गौरी स्प्रैट को इस शर्त पर पत्रकारों से मिलवाया कि वे उनकी फोटो या वीडियो नहीं लेंगे। अब हर जगह उनकी लव लाइफ की चर्चा हो रही है। दिलचस्प बात यह है कि आमिर खान के अच्छे दोस्त शाहरुख खान की पत्नी का नाम भी गौरी खान है। बॉलीवुड के तीसरे खान सलमान ख़ान उनके अच्छे दोस्त हैं और 60 साल की उम्र में भी वह न तो शादीशुदा है और न ही किसी के साथ डेटिंग कर रहे हैं। हाल ही में आमिर ने भाईजान की लव लाइफ के बारे में बात की।

सलमान की लव लाइफ को लेकर कही ये बात      

आमिर खान (Amir Khan) और सलमान खान की दोस्ती के चर्चे हमेशा से होते आए हैं। हाल ही में जब मीडिया ने मज़ाकिया अंदाज़ में आमिर से सलमान की लव लाइफ पर सवाल किया, तो उनका जवाब चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान आमिर से पूछा गया, “शाहरुख के पास गौरी हैं, अब आपके पास भी है, तो क्या सलमान को भी अपनी ‘गौरी’ ढूंढ लेनी चाहिए?” इस सवाल पर आमिर ने हल्की मुस्कान के साथ मज़ाकिया अंदाज में जवाब दिया, “सलमान क्या ढूंढेगा अब?” आमिर का यह जवाब सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि “क्या सलमान उन्हें या शाहरुख को देखकर डेटिंग के टिप्स लेते हैं?” तो आमिर ने जवाब दिया, “सलमान वही करेंगे जो उनके लिए सही होगा।” आमिर ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी को भी सलमान और शाहरुख से मिलवाया। अभिनेता ने खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा किया।

ये भी पढ़ेंः- विराट कोहली ने BCCI के इस नए नियम पर जताई नाराजगी, कह डाली बड़ी बात

तलाकशुदा हैं आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड    

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट तलाकशुदा हैं और एक बच्चे की मां हैं। वह बेंगलुरू में रहती हैं और वो आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में काम करती हैं। आमिर और गौरी एक दूसरे को पिछले 25 सालों से जानते हैं, लेकिन उनका रिश्ता डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था। गौरी से पहले आमिर की दो बार शादी हुई थी। उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता हैं, जिनसे उनके दो बच्चे आइरा और जुनैद हैं। दूसरी पत्नी किरण राव से उनका एक बेटा है। वह अपनी दोनों पत्नियों से अलग हो चुके हैं, लेकिन वे अभी भी अच्छे दोस्त हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version