Mumbai News : साउथ भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता नंदामुरी कल्याणराम अपनी आगामी फिल्म ‘अर्जुन सन ऑफ वैजयंती’ (Arjun Son Of Vaijayanti) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को लेकर पहले ही जबरदस्त बज बना हुआ था और अब निर्माताओं ने इसका टीजर जारी कर दिया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
अहम भूमिका में नजर आए सोहेल खान
टीजर में नंदामुरी का दमदार और धांसू अवतार देखने को मिल रहा है। फिल्म की खास बात यह है कि इसमें सोहेल खान भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। वह इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं और नंदामुरी कल्याणराम के खिलाफ एक जोरदार टक्कर देने वाले हैं। टीजर में उनके किरदार की झलक भी देखने को मिली है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म जबरदस्त एक्शन और रोमांच से भरपूर होगी। इस टीजर ने दर्शकों के बीच फिल्म के प्रति उत्सुकता और उम्मीदों को और बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ेंः- विराट कोहली ने BCCI के इस नए नियम पर जताई नाराजगी, कह डाली बड़ी बात
प्रदीप चिलुकुरी ने किया फिल्म का निर्देशन
‘अर्जुन सन ऑफ वैजयंती’ (Arjun Son Of Vaijayanti) में नंदामुरी कल्याणराम की जोड़ी सई मांजरेकर के साथ बनी है, जिसे दर्शक पहली बार देखेंगे। फिल्म में विजयशांति और श्रीकांत जैसे प्रतिष्ठित कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप चिलुकुरी ने किया है, और फिल्म की कहानी भी उन्हीं के द्वारा लिखी गई है। फिल्म के निर्माता अशोक वर्धन मुप्पा और सुनील बालुसु हैं। ‘अर्जुन सन ऑफ वैजयंती’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, हालांकि फिलहाल इसकी रिलीज तारीख अभी तक सामने नहीं आई है।