Home मनोरंजन The Diplomat की कमाई में आए उछाल , तीसरे दिन कमाए 13.30...

The Diplomat की कमाई में आए उछाल , तीसरे दिन कमाए 13.30 करोड़

the-diplomat

Mumbai News : जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों अपनी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म ने होली के खास मौके पर, यानी 14 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, और जॉन की अदाकारी भी तारीफ के काबिल रही है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अभी तक वो खास सफलता नहीं हासिल की है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ का तीसरे दिन की कमाई सामने आ गयी है।

तीसरे दिन किया 4.65 करोड़ की कमाई          

फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘द डिप्लोमैट’ (The Diplomat) ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 4.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13.30 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन इसे 4.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वही फिल्म का अनुमानित बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः- विराट कोहली ने BCCI के इस नए नियम पर जताई नाराजगी, कह डाली बड़ी बात

‘द डिप्लोमैट’ की कहानी’द डिप्लोमैट’ एक भारतीय डिप्लोमैट की कहानी है, जो पाकिस्तान से एक भारतीय लड़की को वापस लाने की कोशिश करता है। इस लड़की को शादी के लिए मजबूर किया जाता है और फिर वह धोखे का शिकार हो जाती है। फिल्म में भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह के किरदार में जॉन अब्राहम ने बेहतरीन अभिनय किया है। फिल्म के निर्देशक शिवम नायर हैं और इसमें सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे अभिनेता भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version